सास-बहु-साज़िश के बिना अपने मज़ेदार कॉन्टेंट से, सबका फ़ेवरेट बना हुआ है तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Maahi

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविज़न इतिहास का एक ऐसा शो जो लगातार पिछले 10 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है. ये शो 28 जुलाई, 2008 को पहली बार सब टीवी पर प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक लगातार अपनी शानदार प्रस्तुति और जानदार कहानी के दम पर ये शो हर साल कई टेलीविज़न अवॉर्ड्स जीतता है. आज आलम ये है कि इस शो के हर किरदार को घर-घर में लोग जानते हैं.

jantakareporter

अब सवाल ये उठता है कि इस शो में आख़िर ऐसा क्या है कि ये पिछले 10 सालों से टिका हुआ है? अच्छे-अच्छे शो हिट होकर ख़त्म भी हो गए. लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जस का तस बना हुआ है.

newsstate

इसकी कामयाबी को लेकर कई लोगों ने Quora से भी सवाल पूछे कि इस शो में ऐसी कौन सी बात है कि भारत में इसे लोग इतना पसंद करते हैं? इसके जवाब में Quora ने भी इस शो को लेकर कई अच्छे जवाब दिए.

वैसे तो इस शो के लोकप्रिय होने के बहुत से कारण हैं. लेकिन ये कुछ कारण हैं, जो इस शो को औरों से अलग बनाते हैं.

1- सबसे पहले तो इस शो की कहानी लाजवाब होती है. उसमें किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कंटेंट नहीं होता है.

zeenews

2- आप ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

khabar

3- ये शो भारत के मिडिल क्लास परिवारों की जीवन शैली को दर्शाता है. यही इस शो की सबसे बड़ी यूएसपी है.

khabar

4- इसकी कहानी को हर आम आदमी अपने बेहद करीब पता है इसलिए लोग इससे जल्दी कनेक्ट होते हैं.

khabar

5- ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में अन्य सास-बहू सीरियल वाले ड्रामें नहीं होते.

tellychakkar

6- इस शो में मिडिल क्लास लोगों की मुश्किलों और उनके संघर्ष को दिखाया जाता है.

aajtaklite

7- हर मुश्किल में हंस-हंसकर कैसे जिया जाता है, उसे बख़ूबी दिखाया जाता है इस शो में.

jagran

8- परिवार के आदर्शों और उसके मूल्यों की कीमत क्या होती है, उसे बताया जाता है.

newmorningnews

9- आपसी भाईचारे की मिसाल भी देता है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’.

jansatta

10- अलग-अलग समुदाय से होने के बावजूद मिल जुलकर कैसे रहा जाता वो देखने को मिलता है.

b’Source:xc2xa0′

11- शो में अलग-अलग राज्य के लोगों को दिखाया गया है,जो जो एक दूसरे के कल्चर को सम्मान देते हैं.

youtube

12- गोकुलधाम सोसाइटी के लोग हर धर्म के त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं.

13- परिवार के छोटे सदस्य बड़ों को सम्मान देते हैं.

livecities

14- बहू अपने ससुर को उतना ही सम्मान देती है जितना अपने पिता को देती है.

submiturlsites

15- हिन्दुस्तान के असल कल्चर को आप गोकुलधाम सोसाइटी में देख सकते हैं.

indianexpress

16- गोकुलधाम सोसाइटी का कोई भी परिवार मुसीबत में हो, तो सब आधी रात को भी मदद के लिए आ जाते हैं.

livehindustan

17- ये शो अपनी कहानी के ज़रिये भी कई सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का काम भी करता है.

bollywoodmantra

18- जेठालाल और दया बेन अपने मज़ाकिया लहजे से लोगों को हंसाते हैं, तो बाबूजी अपने सख़्त व्यवहार से सबको कंट्रोल करते हैं.

livecities

19- नट्टू काका बीच-बीच में आकर जेठालाल को परेशान करते हैं, तो टप्पू बाबूजी का दुलारा है.

timesofindia

20- जहां भिड़े हर वक़्त गुस्से में रहते हैं, वहीं बबिता जी की मुस्कान हर किसी के चेहरे पर रौनक लाने का काम करती है. 

submiturlsites

21- पत्रकार पोपटलाल हमेशा अपनी शादी के लिए चिंतित रहते हैं, तो हाथी भाई को हमेशा कुछ न कुछ खाना पसंद है.

khabar

22- ये शो अपनी कहानी के ज़रिये भ्रष्टाचार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पर्यावरणीय समस्याएं और जल बचाव जैसे सामाजिक मुद्दों को लाता है.

bollywoodcds

अपनी इसी शानदार प्रस्तुति के कारण ही इस शो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉमिनेट भी किया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”