ये सेट मैक्स वालों को हीरा ठाकुर और सूर्यवंशम से इतना प्यार क्यों है, इसका जवाब फ़ाइनली मिल गया है

J P Gupta

21 मई 1999 ये वो तारीख है, जिस दिन अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘सूर्यवंशम’ रिलीज़ हुई थी. इसे रिलीज़ हुए तो लगभग 20 साल हो गए हैं, लेकिन साल में 200 बार ये फ़िल्म सोनी के सेट मैक्स चैनल पर दिखाई जाती है. आखिर ऐसा क्यों? इसका जवाब है वो कॉन्ट्रक्ट, जो सोनी टीवी ने इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ किया था. 

Quora

हीरा ठाकुर, भानू प्रताप, राधा वैगर-वैगरह. सूर्यवंशम के हर कैरेक्टर को अब तक दर्शकों ने रट लिया होगा, लेकिन ये फ़िल्म है कि आए दिन सेट मैक्स पर लोगों को मुंह चिढ़ाने आ जाती है. इस फ़िल्म ने टीवी पर बार-बार आने का Unbreakable रिकॉर्ड बनाया है लेकिन क्यों इसका जवाब दिया है, सेट मैक्स की मार्किटिंग हेड वैशाली शर्मा ने. 

Quint Hindi

उन्होंने बताया था कि सोनी टीवी और इस फ़िल्म को एक ही साल रिलीज़ किया गया था. इसलिए सोनी टीवी ने इसके सैटेलाइट राइट्स पूरे 100 साल के लिए ख़रीद लिए थे. इसलिए ये फ़िल्म बार-बार दिखाई जाती है.

NDTV Khabar

तो अब समझ गए सूर्यवंशम की ये अनसुलझी पहेली, तो अपने दोस्तों को भी बता दो उनका भी उद्धार हो जाएगा.  


Source: Quora

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”