SRK की ‘स्वदेस’ से रातों-रात लाइमलाइट में आयी गायत्री जोशी आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं जानिए

Kratika Nigam

Gayatri Joshi: एक्ट्रेस गायत्री जोशी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद इन्होंने Femina Miss India में हिस्सा लिया और कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बनीं. गायत्री ने जगजीत सिंह के गाने कागज़ की कश्ती और हंस राज हंस के गाने ज़ंजारिया म्यूज़िक एल्बम में भी काम किया था. मगर इन्हें साल 2004 में फ़िल्म स्वदेस से पहचान मिली थी, जिसमें इनके साथ शाहरुख़ ख़ान थे. फ़िल्म में गायत्री की एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया था. मगर इस फ़िल्म के बाद गायत्री ने बॉलीवुड छोड़ दिया. गायत्री की रील लाइफ़ एक्ट्रेस भाग्यश्री से मिलती-जुलती है, उन्होंने भी सक्सेसफ़ुल फ़िल्म मैंने प्यार किया देने के बाद बॉलीवुड को टाया-बाय,बाय कर दिया था और गायत्री ने भी ऐसा ही किया.

ये भी पढ़ें: काफ़ी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं ये 9 जाने-माने स्टार्स, क्या अब बड़े पर्दे होगी इनकी वापसी?

आइए जानते हैं, मॉडल से एक्ट्रेस बनीं गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) अब कहां और क्या कर रही हैं?

गायत्री का जन्म 20 मार्च 1974 को नागपुर में हुआ था. इन्होंने साल 1999 में Femina Miss India में हिस्सा लिया और टॉप 5 फ़ाइनलिस्ट में रही थीं. साल 2000 में गायत्री ने जापान में Miss International Pageant में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान गायत्री को कई बड़े विज्ञापनों और म्यूज़िक एल्बम में काम करने का मौका मिला. इन्होंने Comfort, Bombay Dyeing, Philips, Godrej, Sunsilk और LG जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन किए. गायत्री ने हुंडई कार के विज्ञापन में शाहरुख़ के साथ काम किया था.

हाालंकि, फ़िल्म स्वदेस बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन गायत्री को इस फ़िल्म से पहचान मिली और सराहना भी. दर्शक उन्हें और भी फ़िल्मों में देखना चाहते थे मगर उन्होंने तो सबको चौंकाकर फ़िल्मी दुनिया को ही छोड़ दिया. दरअसल, गायत्री ने साल 2005 में बिज़नेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गईं. गायत्री के पति विकास ओबेरॉय, ओबेरॉय रियलिटी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. गायत्री दो बच्चों की मां हैं और अपनी छोटी सी पारिवारिक दुनिया में बिज़ी होकर ख़ुश हैं.

Image Source: uppercrustindia

गायत्री जोशी ने कहा,

मैं अपने पति विकास ओबेरॉय से मिली और मैं अपने करियर से भी ख़ुश थी लेकिन मुझे लगा कि मैं फ़िल्मों के अलावा भी कुछ कर सकती हूं. मैं शादी के बाद फ़िल्में कर सकती थी लेकिन मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फ़ैसला किया क्योंकि मेरा परिवार चाहता था कि मैं उन्हें समय दूं.

Image Source: prokerala

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के छोटू से ‘नक्ष’ अब हो गए हैं बड़े, जानिए कहां हैं आजकल

आपको बता दें, फ़िल्मों से दूर होने के बाद भी गायत्री ने ख़ुद को फ़िट रखा है वो अपनी फ़िटनेस का काफ़ी ध्यान रखती हैं. गायत्री को पार्टी करने का काफ़ी शौक़ है इसलिए अक्सर अपनी बेस्ट फ़्रेंड्स सोनाली बेंद्रे और सुज़ैन ख़ान के साथ देखी जाती हैं.

Image Source: indianexpress

क्या आप गायत्री जोशी को दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल