सोहा जोशी पुणे में रह रही वो कलाकार हैं, जो बॉलीवुड सेलेब्स के रेड कार्पेट लुक को देती हैं अपने शानदार Illustrations से नया ट्विस्ट. फैशन Illustrator सोहा जोशी, दीपिका पदुकोण से लेकर सोनम कपूर तक के लुक को Illustrations के ज़रिये दिखा चुकी हैं.
पिछले साल दिसंबर में सोहा ने Instagram ब्लॉग, @afashionistasdiaries के साथ मिल कर 2016 के सभी फ़ेमस रेड कार्पेट लुक्स को Illustrate किया.
सोहा बताती हैं कि उनका काम ऐसा है कि कभी-कभी वो बस पांच मिनट में हो जाता है और कभी-कभी पूरा दिन भी लग जाता है. सोहा की कोशिश रहती है कि लेटेस्ट फैशन को अनोखे और क्रिएटिव ढंग से दिखा सकें. ये हैं उनके कुछ शानदार Illustrations: