टेलीविज़न और लोगों की सोच बदल रही है! इन 5 धारावाहिकों के महिला केंद्रित किरदार यही कह रहे हैं

Akanksha Tiwari

आज के दौर में हमें टेलीविज़न पर बहुत सारे एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते हैं. हांलाकि, वो बात और है कि आज भी टेलीविज़न के अधिकतर कार्यक्रम महिला केंद्रित होते हैं. पर महिला केंद्रित इन कार्यक्रमों में भी अब बहुत कुछ नया देखने को मिलता है. समाज की रुढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए, टीवी वाले दर्शकों को नई और अच्छी कहानियां प्रस्तुत कर रहे हैं. 

एक दौर था जब टीवी पर लीड रोल के लिये दुबली-पतली और ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों को चुना जाता था. पर अब ऐसा नहीं है. आज कल टीवी धारावाहिकों में महिला किरदारों के साथ काफ़ी क्रिएटिविटी दिखाई जाती है. कमाल की बात ये है कि लोगों को टीवी का ये नयापन अच्छा भी लग रहा है. 

जैसे कि कुछ किरदारों को आपके सामने रख रहे हैं: 

1. बढ़ो बहू 

बढ़ो बहू टेलीविज़न के पॉपुलर शो में से एक था, जिसकी लीड एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ थीं. रिताशा राठौड़ ने धारावाहिक में एक ऐसी बहू का किरदार निभाया, जो देखने में काफ़ी मोटी है. वो दूसरी लड़कियों की तरह सिल्म-ट्रिम नहीं है और न ही ज़्यादा फ़ैशन करती है. वो एक सिंपल और साधारण लड़की है, जो अपने पति को ख़ुश करने की कोशिश में लगी रहती है. 

2. शक्ति – अस्तित्व के एहसास की 

रुबीना दिलैक ने इस सीरियल में एक किन्नर की भूमिका निभा कर काफ़ी हिम्मत वाला काम किया. पहली दफ़ा टीवी पर किसी एक्ट्रेस ने किन्नर का लीड रोल निभा कर सबको चौंका दिया था. 

Indiatimes

3. गुलाम 

रिद्धिमा तिवारी ने गुलाम सीरियल में एक बोल्ड मालदावली का किरदार निभा कर लोगों की ख़ूब वाहवाही लूटी. इसके अलावा ये भी साबित कर दिया कि अगर मौका मिले, तो टीवी एक्ट्रेसेस बहुत कुछ कर सकती हैं. 

newstracklive

4. क्वीन हैं हम 

शैली प्रिया पाण्डेय ने ‘क्वीन हैं हम’ में एक लेस्बियन का किरदार निभाया, जिसे लोगों की ख़ूब सरहाना भी मिली. 

HT

5. वारिस 

फ़रनाज़ शेट्टी ने वारिस में एक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी. रोल काफ़ी चैलेंज़िंग और नया था, पर फ़रनाज़ ने Confidence के साथ इस रोल को एक्सेप्ट किया और बाख़ूबी निभाया भी. 

HT

हम उम्मीद करते हैं टीवी पर आगे भी इस तरह के किरदार दिखा कर समाज को एक नया मैसेज दिया जायेगा. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”