कोलंबिया में खुली दुनिया की पहली एडल्ट फ़िल्म यूनिवर्सिटी, जानिए क्यों की गई है इसकी शुरुआत

Maahi

World’s First Adult Film University: दुनिया में एंटरटेनमेंट के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत कई फ़िल्म इंडस्ट्री हैं. ठीक इसी तरह एडल्ट कंटेंट से जुड़ी इंडस्ट्री का मार्केट भी काफ़ी बड़ा है. आज दुनिया के लाखों लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं जो अपने कंटेंट को अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करते हैं. अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में एडल्ट फ़िल्मों का कारोबार काफ़ी लंबा-चौड़ा है. अकेले अमेरिका में ही पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े 100 से अधिक प्रोडक्शन हाउस हैं जो प्रोफ़ेशनल तरीके से इन फ़िल्मों को शूट करते हैं. इस बीच ख़बर कोलंबिया में दुनिया की पहली एडल्ट फ़िल्म यूनिवर्सिटी की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) ने की है. 

betulsamachar

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, कोलंबिया की रहने वाली अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) एक फ़ेमस एडल्ट कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस हैं. साल 2019 में अमारैन्टा ने दुनिया की पहली एडल्ट फ़िल्म यूनिवर्सिटी (World’s First Adult Film University) की शुरुआत की थी. बताया जा रहा है कि वो इस यूनिवर्सिटी में वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस करवाती हैं, जिसके ज़रिए लोगों को एडल्ट कंटेंट के डायरेक्शन, एक्टिंग और उसकी सेल करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

https://www.instagram.com/p/CNncdPxFZ6h/?hl=en

Adult Film University in Colombia

कोलंबिया (Colombia) के मेडेलिन में स्थित इस फ़िल्म यूनिवर्सिटी में लाइव प्रैक्टिस करवाई जाती है. इस दौरान मॉडल 1 दिन में क़रीब 12 लोगों के साथ रोमांस करती हैं, जिससे वो अपने स्टूडेंट्स को लाइव ट्रेनिंग भी देती हैं. इस दौरान लेक्चर में स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि कैसे अपने काम को एंजॉय करें और कैसे इंडस्ट्री में ग़लत प्रोड्यूसर या चालाक लोगों से ख़ुद को सुरक्षित रखें. 

News18

अपनी अजीबो-ग़रीब शर्त की वजह से हुईं मशहूर 

अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) फ़ुटबॉल की शौक़ीन हैं. कई साल पहले पत्रकार रहते हुए उन्होंने शर्त रखी थी कि अगर उनकी होम फुटबॉल टीम ‘डिपोर्टिवो क्यूकुटा’ टूर्नामेंट जीतने में सफल हो जाती है तो वो कोलंबिया की मशहूर सोहो मैग्ज़ीन के लिए न्यूड फ़ोटोशूट करवाएंगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही जिसके बाद उन्हें न्यूड फ़ोटोशूट करवाना पड़ा था.

https://www.instagram.com/p/CNl_lfil09r/?hl=en

अमारैन्टा की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस बनने की कहानी

अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) न्यूड फ़ोटोशूट के बाद कोलंबिया में काफ़ी मशहूर हो गयीं. अपनी इस सफलता के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी और एडल्ट फ़िल्मों में काम करने लगीं. अमारैन्टा हैंक का असली नाम एलेजैन्ड्रा ओमाना रुइज (Alejandra Omana Ruiz) है. पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वो एक सफल पत्रकार हुआ करती थीं. आज पोर्न इंडस्ट्री में काम करते हुये उन्हें 1 दशक से अधिक समय हो चुका है. 

https://www.instagram.com/p/CNl_SIxFObV/?hl=en

अमारैन्टा हैंक (Amaranta Hank) ने बताया कि एडल्ट फ़िल्म यूनिवर्सिटी शुरू करने का आइडिया उन्हें कई सोशल मीडिया मैसेजेस से आया था, जो उन लोगों के थे जो अमारैन्टा से कहते थे कि वो अपनी नौकरी छोड़कर एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं पर उन्हें नहीं पता था कि शुरुआत कैसे करें. इसके बाद ही मैंने उन्हें गाइड करने और ये बड़ा फ़ैसला लेने का फ़ैसला किया. 

आपको ये भी पसंद आएगा