भारत में है दुनिया का सबसे ऊंचा सिनेमा हॉल जहां लोग -28°C में भी आराम से देख सकते हैं फ़िल्म

Dhirendra Kumar

हम भारतियों को अगर किसी चीज़ से बेहद प्यार है या यूं कहें कि उसकी लत है तो फ़िल्मों का नंबर सबसे पहले आएगा. कश्मीर से कन्याकुमारी तक फ़िल्मों के बिना तो हमारा जी ही नहीं लगता है.  

tripsavvy.com

हिमालय की ऊंचाइयों पर फ़िल्में देखना, ख़ासकर सिनेमा हॉल में ख़ासा मुश्किल काम था. मगर हाल ही में लद्दाख में 11,562 फ़ीट की ऊंचाई पर एक मूवी थिएटर शुरू किया गया है. ये Mobile Digital Movie Theatre दुनिया का सबसे ऊंचा सिनेमा हॉल है. 

Livemint

लद्दाख के सुदूर इलाकों में लोग सिनेमा देख पाएं इसी उद्देश्य से हाल ही में लेह के पलदान इलाके में इसकी शुरुआत हुई. लद्दाख के चांगपा खानाबदोशों पर आधारित फ़िल्म ‘सेक़ूल’ के साथ इस थिएटर का  शुभारंभ हुआ.

दुनिया का सबसे ऊंचा सिनेमा हॉल 

ये मूवी थिएटर ईट-कंक्रीट से नहीं बना है, बल्कि Inflatable Material से बना है. ये न सिर्फ़ वाटरप्रूफ़ है बल्कि भयानक ठंड से भी बचाता है. अगर बाहर का तापमान -28° C तक गिर जाता है, फिर भी लोग इसमें बैठ कर आराम से सिनेमा का लुत्फ़ उठा पाएंगे.

ET

11,562 फ़ीट की ऊंचाई पर PictureTime Digiplex ने इस मूवी थिएटर स्थापित किया है. आगे आने वाले समय में लेह में ऐसे 4 और सिनेमा हॉल खोलने का प्लान है.   

लेह के NSD मैदान में आयोजित हुए उद्धघाटन समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी और लद्दाख बौद्ध संघ (एलबीए) के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. आयोजको के हवाले से कहा गया है कि इस सिनेमा हॉल के टिकट का दाम सस्ता होगा. 

Livemint

फ़िल्म तो हमारे रग-रग में बहता है और अब सुदूर इलाक़ों में ये पहल सराहनीय क़दम है. ऊपर से एक और रिकॉर्ड अपने नाम.

अगर आपको चुनना हो कि भारत के किन सुदूर इलाक़ों में सिनेमा हॉल शुरू किये जाये, तो आपकी पसंद क्या होगी? कमेंट सेक्शन में हमें बताना न भूलें.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”