इस फ़िल्म का ट्रेलर 7 घंटे 20 मिनट का है और पूरी फ़िल्म देखने के लिए 1 महीने की छुट्टी लेनी पड़ेगी

J P Gupta

अमूमन किसी फ़िल्म का ट्रेलर 3-4 मिनट का या फिर मैक्सिमम 5-6 मिनट का होता है लेकिन हम कहें कि एक फ़िल्म ऐसी भी है, जिसका ट्रेलर कुछ मिनटों का नहीं बल्कि 7 घंटे का है तो शायद आपको हमारी बात पर हंसी आ जाए. हंस लिए, चलिए अब थोड़ा हैरान भी हो लीजिए क्योंकि ये बात बिल्कुल सच है. आइए जानते हैं इस दिलचस्प फ़िल्म के बारे में…

इस फ़िल्म का नाम है Ambiance. इसकी पूरी अवधि 720 घंटे यानी के 30 दिनों की है. इसे स्वीडन के डायरेक्टर Anders Weberg ने बनाया है. इसकी कहानी दो एक्टर्स पर फ़िल्माई गई है, वो भी सिंगल शॉट में. इसका पहला टीज़र 2014 में आया था. इसे फ़िल्म का शॉर्ट टीज़र कहा गया था, जो 72 मिनट का था. इसे देखते हुए ये कहना ग़लत न होगा कि Anders Weberg ने फ़िल्म मेकिंग की सारी बंदिशें तोड़ डाली हैं.

जितना लंबा इसका ट्रेलर है उतने में Harry Potter मूवी सीरीज़ के 4 पार्ट ख़त्म हो जाते. खै़र इस पूरी ब्लैक एंड वाइट फ़िल्म में एक भी डायलॉग नहीं है. वैसे ये दुनिया की सबसे लंबी फ़िल्म नहीं है. 2012 में आई Logistics, दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म थी, जो इत्तेफ़ाक से एक स्वीडिश डायरेक्टर ने ही बनाई थी. ये फ़िल्म 857 घंटों की थी मतलब करीब 35 दिनों के बराबर.

इसका ट्रेलर आप यहां देखकर ख़ुद ही इसकी भव्यता का अंदाज़ा लगा सकते हैं: 

https://www.youtube.com/watch?v=RLevgVmZ8rE

ये फ़िल्म 31 दिसंबर 2020 में रिलीज़ होगी. रिलीज़ होने के बाद ये दुनिया की दूसरी सबसे लंबी फ़िल्म बन जाएगी. क्या आप इस लंबी-चौड़ी फ़िल्म को देखना चाहेंगे?  

Source: Ambiancé

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”