WWE… वो शब्द जिससे 90 के दशक का हर बच्चा जुड़ा महसूस करता है. ऐसे बहुत कम बच्चे होंगे जिन्होंने WWE के पैंतरे भाई-बहनों पर न आज़माए हों.
Undertaker से लेकर John Cena के Trump Card, नकली Tattoo और पोस्टर इकट्ठा करना तो Passion था.
WWE India ने अपने चाहनेवालों के लिए एक तोहफ़ा भेजा. WWE की Chief Brand Officer और Wrestler Stephanie McMohan ने 90 के दशक के मशहूर गाने ‘हमको तुमसे प्यार है’ पर डांस किया.
1997 में आई ‘इश्क़’ फ़िल्म का ये गाना काफ़ी मज़ेदार है और Stephanie को इस पर ठुमके लगाते देख किसी भी WWE फ़ैन का दिन बन जाएगा.
इस वीडियो को देखकर एक अन्य WWE फ़ाइटर Alexa Bliss ने भी अपना वीडियो डाला.
इन वीडियोज़ पर फ़ैन्स का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा:
अब बस John Cena ‘अंखियों से गोली मारे’ पर डांस करते दिख जाएं, तो मज़ा आ जाए!