WWE चैंपियन John Cena ने शेयर की रणवीर सिंह की फ़ोटो, लेकिन कोई नहीं जानता कि क्यों

Abhay Sinha

हॉलीवुड एक्टर और WWF चैंपियन जॉन सीना (John Cena) का इंस्टाग्राम अकाउंट एकदम अद्भुत है. जॉन के इंस्टा पोस्ट अक्सर उनके फ़ैंस को कंफ़्यूज कर देते हैं. दरअसल, वो कब किसकी तस्वीर शेयर कर दें, कुछ नही कहा जा सकता. बस इधर दिल में उमड़ा प्यार और उधर खट्ट से फ़ोटो शेयर. 

cnbc

बॉलीवुड के लिए शायद उनका प्यार कुछ ज़्यादा ही है, इसलिए अक्सर वो किसी न किसी स्टार की फ़ोटो अपने इंस्टा पर डाल देते हैं. इस बार उनका प्यार रणवीर सिंह पर बरसा है. जॉन सीना ने रणवीर की फ़ोटो इंस्टा पर शेयर की, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी इस फ़ोटो पर कमंट किया. 

जॉन सीना ने जो फ़ोटो शेयर की है, उसमें रणवीर के पास खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नज़र आ रहा है. मास्क पर गली बॉय फ़िल्म के रैप सॉन्ग की लाइन लिखी है ‘अपना टाइम आएगा’.

इस पोस्ट पर सबसे पहले रणवीर के बेस्ट फ़्रेंड अर्जुन कपूर ने कमंट किया. उन्होंने लिखा, ‘बाबा बाबा बाबा’. फिर इस पर रणवीर ने भी जवाब देते हुए लिखा, ‘कुछ भी’.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब जॉन ने रणवीर की तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर की हो. इसके पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. जॉन सीना ने रणवीर सिंह की एक फ़ोटो ख़तरनाक तरीके से एडिट करके अपने इंस्टा पर शेयर की थी.

बता दें, जॉन सीना कई बॉलीवुड सेलब्स की तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर कर चुके हैं. इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, शिल्पा शेट्टी समेत बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज की फ़ोटो भी उनके इंस्टा अकाउंट पर दिख जाएगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”