रसोड़े में कौन था फ़ेम यशराज मुखाटे का नया वीडियो आया है, नाम है ‘Zakurrrr’

J P Gupta

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों की ज़ुबान पर एक ही सवाल था, वो है ‘रसोड़े में कौन था’? ये फ़ेमस टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला बेन का एक डॉयलॉग था, जिसे म्यूज़िक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने एक मिक्स वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया था.

imdb

यशराज मुखाटे का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद राशी, रसोड़ा, कूकर, चने मीम्स की बाढ़ सी आ गई थी. इन्हीं यशराज मुखाटे का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्होंने इस बार फ़ेमस कॉमेडियन जाकिर ख़ान के कुछ डॉयलॉग को मिक्स किया है.

इसे सुनने के बाद आपको जाकिर ख़ान के फ़ेमस जोक्स याद आ जाएंगे और मज़ा आएगा सो अलग. इसके कैप्शन में यशराज मुखाटे ने लिखा कि ‘जाकिर भाई की बातों में काफ़ी रिद्म है सोचा बीट्स लगा दूं.’ आप भी देखिए:

‘रसोड़े में कौन था’ बनाने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके यशराज मुखाटे का कहना है कि उनका अगला रैप फ़ेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर होगा. फ़िलहाल इस पर काम चल रहा है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”