मास्क और शील्ड पहने नज़र आए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार्स, ट्विटर ने यूं किया रिएक्ट

Abhay Sinha

ज़रा सोचिए जिस टीवी सीरियल की बहू को देखने के लिए आप दिनभर शाम होने का इंतज़ार करते हैं, वो आपको अपना चेहरा ही न दिखाए तब? वो सारी साजिशें, बुराईयां, आंसू जो पर्दे के पीछे होते थे, उन पर एक और पर्दा पड़ जाए तब? खेल हो जाएगा न… अब कर ही क्या सकते हैं, कोरोना महामारी के दौर में ये सब तो झेलना ही पड़ेगा.  

ydraft

दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. अब धीरे-धीरे वापस से चीज़ें पटरी पर आने लगी हैं, लेकिन इस बार तमाम एहतियात बरती जा रही हैं. लोग ख़ुद को और दूसरों के इस महामारी से बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन्स और उससे जुड़े सेफ़गार्ड का पालन करते दिख रहे हैं.   

इसी बीच टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड का प्रसारण सोमवार से शुरू हुआ, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है. जिस चीज ने सोशल मीडिया का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, वो एपिसोड की शूटिंग के दौरान शो के कलाकारों के द्वारा बरती गई सावधानी रही.  

indianexpress

शो में काम करने वाले कलाकारों ने मुंह पर मास्क और फ़ेस शील्ड लगाया हुआ था, जिसने लोगों को न सिर्फ़ हैरान किया बल्क़ि मौज उड़ाने का एक बढ़िया मौका दे डाला. अब ट्विटर पर लोग कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.  

बस टेंशन इतनी ही है कि अब कौन किसको मास्क के पीछे से गरिया रहा है, ये समझना मुश्क़िल हो जाएगा. अगर ग़लती से नायरा ने फ़ेस शील्ड उतार दी तो कार्तिक यही बोलेगा. ‘दिखा दिया तूने आज अपना असली चेहरा’.      

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”