जवानी में कोई अच्छा नहीं लगता, न आप लगते थे और न ही ये सलेब्स. सबूत हैं ये फ़ोटोज़

Kundan Kumar

एक सर्वे के अनुसार 10 प्रतिशत तस्वीरें पिछले 12 महीनों में ख़ीची गई हैं. वजह साफ़ है, इतने सारे स्मार्ट फ़ोन, उसमें शानदार कैमरा, बेहतरीन फ़ोटो फ़िल्टर्स. हर किसी का फ़ोटो ख़ींचने का दिल करेगा. ख़ाली बैठा इंसान सेल्फ़ी ही लेता है. सौ सेल्फ़ी क्लिक करेगा, तो एक दो तो अच्छी आ ही जाएगी. फिर उस सेल्फ़ी पर फ़िल्टर चिपका कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीजिए और सबके दिल बटोर लीजिए.

लेकिन आज से 10 साल पहले ऐसा नहीं थे. फ़ोन सबके पास होता था, उस फ़ोन में नाम मात्र का कैमरा भी होता था. जिससे तस्वीर ख़ींची जा सकती थी लेकिन वो अच्छी नहीं होती थी. फिर भी हम उसे डिलीट करने के बजाए रख लेते थे. कुछ लोग फ़ेसबुक पर भी अपलोड कर देते थे. आज जब उन्हीं फ़ोटोज़ को देखते हैं, तो ख़ुद पर हंसी आती है.

दोष सिर्फ़ कैमरे का नहीं है. उस उम्र में न फ़ैशन की समझ होती है, शरीर भी बदलाव के गुज़र होता है. चेहरे पर पिंपल, हल्की-हल्की मूंछें, बेढ़ब बाल, पोज़ देने का सऊर नहीं.

हम जैसे आम इंसान की छोड़िए, जिन्हें हम आज सलेब्रिटी कहते हैं, जिन्हें फ़ैशन आइकॉन मानते हैं, उनकी हालत भी ऐसी ही थी. हमारा कहा मत मानिए, ख़ुद देखिए.

1. अनुपम खेर

इन्हें देख कर लगता है बाल उड़ने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए, इससे सुंदरता खुल कर सामने आती है.

2. आमिर ख़ान

Good… Better… Best…. Mr. Perfect.

3. करण जोहर

जब फ़िल्मों में सिर्फ़ सुंदर-सुंदर हीरो हिरोईन को ही लॉन्च करना हो, तो ख़ुद भी सुंदर दिखना पड़ता है.

4. अर्जुन कपूर

रणवीर से दोस्ती करने के लिए उसके जैसा हैंडसम भी तो दिखना मांगता है.

5. महेंद्र सिंह धोनी

यू लुक हॉट वेन यू लुक कूल!

6. शाहिद कपूर

जब नाम के पीछे कपूर सर नेम लगा हो, तो आप कभी न कभी हैंडसम ज़रूर हो जाते हैं.

7. अजय देवगन

अजय देवगन देख कर असली सिंघम रिटर्नस वाली फ़ीलिंग आती है, ये इंसान बदला नहीं दोबारा से प्रकट हुआ है.

8. आर. माधवन

ध्यान से देखिए, आपको आर. माधवन की पुरानी तस्वीर में ख़ुद का अक्स दिखता होगा. 

9. शाहरुख ख़ान

King Khan 2.0

10. रणबीर कपूर

उम्र के साथ इतना कौन बदल जाता है!

11. शिल्पा शेट्टी

ये वही लड़की है, जिसे आपने कभी भाव नहीं दिया आज आउट ऑफ़ लीग हो गई.

12. संजय दत्त

एक फ़र्क ये भी है कि पहले ये संजू कहलाते थे, अब संजू बाबा कहलाते हैं.

13. रनवीर सिंह

रणवीर सिंह को देख कर कहा जा सकता है कि दाढ़ी आ जाए, तो भी मामला कुछ संभल सकता है.

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अच्छे नहीं दिखते, तो धीरज धरिए आपका भी वक़्त आएगा. वो कहते है न, You Are Not Ugly, You Are Young.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”