नए साल का पहला बॉलीवुड बवाल. 29 वर्षीय युवक ने कहा कि ऐश्वर्या राय है उसकी मां

Komal

आपने सुना होगा कि Fans फ़िल्म स्टार्स से प्यार करने का दावा करते हैं, उनसे शादी के सपने देखते हैं, लेकिन ऐसे Fan के बारे में शायद ही सुना हो जो ख़ुद को किसी एक्ट्रेस की संतान मानता हो. इस बार ऐसे ‘ज़हरीले प्यार’ की शिकार हुई हैं ऐश्वर्या राय. एक आदमी ने उन्हें अपनी मां बता डाला है!

b’NDTV’

लोग यही जानते हैं कि ऐश्वर्या की एक ही बेटी है जिसका नाम आराध्या है, लेकिन एक 29 वर्षीय आदमी ने दावा किया है कि वो ऐश्वर्या का बेटा है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रहने वाले संगीत कुमार ने ऐश्वर्या को अपनी मां बताया है. उसने कहा कि लंदन में IVF के द्वारा 1988 में उसका जन्म हुआ था. दो साल तक उसे ऐश्वर्या के माता-पिता (वृंदा राय और स्वर्गीय कृष्णराज राय) ने पाला. इसके बाद उसके पिता Aadivelu उसे विशाखापट्टनम ले आये. अब उसका कहना है कि 27 साल ऐश्वर्या से दूर रहने के बाद वो दोबारा उनके साथ रहना चाहता है.

हालांकि, संगीत के पास इस बात के सबूत के रूप में कोई दस्तावेज़ नहीं है. उसका कहना है कि उसके रिश्तेदारों ने सभी डाक्यूमेंट्स नष्ट कर दिए हैं.

इतना ही नहीं, संगीत ने ये भी कहा कि अब ऐश्वर्या अकेले रह रही हैं और अभिषेक बच्चन से अलग हो चुकी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=PqFvl8XkaUs

हम बस यही कहेंगे, भगवान ऐश्वर्या को सहनशक्ति दे!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”