’झलक दिखला जा’ Song याद है? ‘अक्सर’ के सीक्वल में इमरान हाशमी नहीं बल्कि श्रीसंथ नज़र आएंगे

Vishu

बॉलीवुड में जहां आजकल कई निर्देशक मॉर्डन और प्रयोगधर्मी फ़िल्मों से दर्शकों को एक नए तरह के सिनेमा से रूबरू करा रहे हैं, वहीं कई लोग आज भी बने बनाए ढर्रे और पारंपरिक फ़ॉर्मूले का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

ज़रीन खान की आने वाली फ़िल्म भी इसी बने बनाए ढर्रे पर बनी है. 2006 में अनंत महादेवन की थ्रिलर फ़िल्म ‘अक्सर’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर खूब चर्चाएं बटोरी थीं. वो अलग बात है कि ये चर्चा फ़िल्म की कहानी से ज़्यादा फ़िल्म के म्यूज़िक को लेकर थी. इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया के डेडली कॉम्बो के चलते फ़िल्म का संगीत उस समय टॉप एल्बम में शुमार किया जाता है. फ़िल्म के गाने ‘झलक दिखला जा’ और ‘सोनिए’ उस समय कई युवाओं की ज़ुबान पर थे. अब 11 साल बाद अनंत ‘अक्सर-2’ के साथ हाज़िर हैं.

न तो इस फ़िल्म में इमरान हैं और न ही हिमेश. बल्कि ज़रीन इस फ़िल्म में हॉट अवतार में नज़र आएंगी और उनके साथ लीड रोल में टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा गौतम रोडे भी नज़र आएंगे. फ़िल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और उम्मीद की जा रही है कि ये फ़िल्म ‘अक्सर’ फ़्रेंचाइज़ी की सफ़लता को दोहराएगी. खास बात ये है कि इस फ़िल्म के साथ ही पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने जा रहे हैं. फ़िल्म 6 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”