बॉलीवुड का सबसे फ़्लॉप एक्टर, 19 साल में नहीं दी एक भी हिट फ़िल्म, बताइए कौन है ये स्टार?

Abhay Sinha

हर साल बड़ी संख्या में लोग बॉलीवुड में एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं. इसमें स्टार किड्स से लेकर आउटसाइडर्स तक होते हैं. मगर अफ़सोस इनमें से कुछ ही अभिनेता बॉलीवुड में सफल हो पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया है, जबकि उसके पिता अपने समय के सुपरस्टार थे.

स्टार किड्स को लेकर फैंस के बीच हमेशा एक अलग ही क्रेज़ रहता है. फैंस अपने पसंदीदा हीरो या हीरोइन के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. साथ ही, उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी कड़ी नज़र रखी जाती है. आज हम आपको उस सुपरस्टार पिता के फ्लॉप बेटे के बारे में बताएंगे, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया लेकिन बाद में लगातार उनकी फ़िल्मों को नकार दिया.

हम बात कर रहे हैं 1970-80 के दशक के सुपरस्टार रहे अभिनेता संजय खान के बेटे जायद ख़ान की. संजय ख़ान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. संजय खान ने फ़िल्म हक़ीकत (1964) से डेब्यू किया था.

bollywooddhamaka

इसके अलावा उन्होंने मेला, उपासना, धुंध और नागिन जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया. वो एक अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता भी थे.

बेटे जायद ख़ान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ (2004) में लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. जायद ख़ान की पहली फिल्म ‘चुरा लिया तुमने’ साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में वो लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उन्होंने शाहरुख ख़ान के छोटे भाई का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

मैं हूं ना के बाद जायद ख़ान ने शादी नंबर वन, वादा, दस, फाइट क्लब, मिशन इस्तांबुल और युवराज जैसी कई बॉलीवुड फिल्में कीं, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

hindustantimes

वहीं, वो साल 2015 में फ़िल्म ‘शराफ़त गई तेल लेने’ में नज़र आए थे. ये भी फ़्लॉप रही. इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. साल 2017 में उन्होंने टीवी शो ‘हासिल’ में काम किया.

फिल्म मैं हूं ना के बाद जायद ख़ान ने जितनी भी फिल्में कीं वो फ्लॉप साबित हुईंय वो अपने दम पर एक भी हिट फ़िल्म नहीं दे पाए. करीब 19 साल से वो बतौर फ़्लॉप एक्टर ही इंडस्ट्री में देखे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में फ़ेमस है ये एक्टर, चंद्रकांता में डबल रोल निभाकर हुआ था फ़ेमस

आपको ये भी पसंद आएगा
3 साल रिसर्च, 300 पन्नों की स्क्रिप्ट… ऋतिक थे हीरो, बताइए बुरी तरह Flop हुई इस फ़िल्म का नाम
सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार तक, ये हैं सबसे ज़्यादा फ़्लॉप फ़िल्में देने वाले 12 बॉलीवुड सुपरस्टार्स
Akshay Kumar: पिछले 4 सालों में अक्षय दे चुके हैं 8 फ़्लॉप फ़िल्में, IMDb रेटिंग भी हुई बहुत कम
5 Bollywood Actors जिन्होंने करोड़ों रुपये Fees लेकर भी दीं Flop फ़िल्में, नहीं जुटा पाए दर्शक
पहचान कौन! खलनायकों का भी खलनायक है ये विलेन, आज भी बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर हैं इनके डायलॉग्स
पहचान कौन! कभी पिता के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, आज दोनों भाई-बहन हैं मशहूर फ़िल्ममेकर्स