पहचान कौन? लगातार 3 फ़्लॉप फ़िल्में दीं, पर हार नहीं मानी और आगे चलकर बनी Bold & Beautiful एक्ट्रेस

Kratika Nigam

बॉलीवुड में आज एक्ट्रेस अपनी फ़िटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं मगर एक दौर ऐसा भी था जब ऐसा नहीं था. एक्ट्रेस अपनी बॉडी को फ़िट रखने या स्लिम-ट्रिम रहने पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती थीं. उस दौर में एक एक्ट्रेस ने अपने टोंड बॉडी और ग्लैमर से फ़िल्म जगत में तहलका मचा दिया. फ़िल्ममेकर उस एक्ट्रेस के साथ काम करने को हर वक़्त तैयार रहते थे. उस एक्ट्रेस ने सबका ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि वो भीड़ से अलग थी. ये छोटी सी बच्ची वही एक्ट्रेस है, जो बचपन में चब्बी थी मगर बड़े होकर ग्लैमरस हो गई. इस बच्ची को फ़िल्म जगत की सबसे हसीन एक्ट्रेस में शूमार किया जाता है.

Image Source: ndtvimg

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! कभी अक्षय कुमार पर फ़िदा थी ये एक्ट्रेस, एक झलक के लिए पार्टियों में काटती थी चक्कर

अपनी अदा के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. 70 पार कर चुकी इस एक्ट्रेस के शादी वाले बयान ने हड़कंप मचा दिया था. दरअसल, उन्होंने कहा था कि,

हां मैं शादी करना चाहती हूं. मुझे मेरे बारे में सोचने का पूरा हक़ है. अब मेरे दोनों बेटे बड़े हो गए हैं. मैं उनकी तरफ़ से निश्चिंत हो गई हूं और इसलिए अब मैं अपने बारे में सोचना चाहती हूं.

https://www.instagram.com/p/CuyoJAnL6tX/

आइए जानते हैं कि ये बच्ची कौन है?

दरअसल, ये बच्ची दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman Childhood Photo) हैं. इनका जन्म 19 नवंबर 1951 को मुंबई में हुआ था. बचपन में गोलू-पोलू ज़ीनत अमान बड़े होकर काफ़ी ग्लैमरस हो गईं. इनके इसी अदाज़ ने इन्हें Femina Miss India में पार्टिसिपेट करने का मौक़ा दिलाया. हालांकि, ज़ीनत ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाईं लेकिन इस कॉन्टेस्ट में उन्होंने एक पोजीशन होल्ड की जिसे फ़र्स्ट प्रिंसेस कहा गया. इसके बाद वो Miss Asia Pacific International 1970का हिस्सा बनीं, जहां वो क्राउन अपने नाम करके लौटीं. ज़ीनत अमान के नाम देश की पहली मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल होने का ख़िताब दर्ज है. इस ख़िताब को हासिल करने के बाद ज़ीनत ने फ़िल्मों का रुख़ किया.

Image Source: punjabkesari

ज़ीनत ने अपने करियर की शुरुआत इंडो-फ़िलिपिन ड्रामा फ़िल्म The Evil Within से की, जिसमें देवानंद भी थे. इसे Lamberto V. Avellana ने डायरेक्ट किया था. ये फ़िल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद भी ज़ीनत की दो फ़िल्में आईं हलचल और हंगामा और वो भी नहीं चली. तीन फ़्लॉप दे चुकी ज़ीनत अमान की क़िस्मत उनका साथ अभी भी दे रही थी इसीलिए उनसे देवानंद ने संपर्क किया और उन्हें हरे रामा हरे कृष्णा फ़िल्म दी. इस फ़िल्म से ज़ीनत को काफ़ी सफलता मिली जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फ़िल्में दीं.

इसके बाद, ज़ीनत अमान ने यादों की बारात, धरम वीर, डॉन, सत्यम शिवम सुंदरम और क़ुर्बानी जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में दीं. इन्होंने एक बार सत्यम शिवम सुंदरम को लेकर एक क़िस्सा सुनाया था कि, कैसे उन्हें रूपा का रोल मिला था? दरअसल, हुआ ये था कि,

मैं शशि जी के साथ एक फ़िल्मे कर रही थी वक़ील बाबू तभी शॉट के बीच में पता चला कि वो एक फ़िल्म प्लान कर रहे हैं सत्यम शिवम सुंदरम. वो रूपा के रोल के बारे में बहुत बात करते थे तो मैं सुन कर काफ़ी इंस्पायर होती थी उस रोल से. उस समय एक एक्टर के तौर पर मेरी ख़्वाहिश था कि मैं बेहतरीन डायरेक्टर के साथ काम करूंगी. फिर एक दिन मैं अपने आपको रूपा कि किरदार में ढाल कर R K स्टूडियो पहुंच गई जैसा मैंने ख़ुद से समझा. मैंने उनका दरवाज़ा खटखटाया और कहा बोल दो रूपा आई है उन्होंने मुझे उसी समय एक सोने का सिक्का देकर फ़िल्म के लिए साइन कर लिया.

https://www.instagram.com/p/CotqvNrrX_Z/

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? प्यार में मिला दर्द, डिप्रेशन का हुई शिकार और आज है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक

ज़ीनत अमान की रील लाइफ़ काफ़ी बेहतरीन चल रही थी उसी बीच उन्होंने शादी करके सबको चौंका दिया. हालांकि, उनकी शादीशुदा ज़िंदगी कुछ ख़ास नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जीनत अमान ने उस वक़्त के सुपर स्टार संजय ख़ान से गुपचुप शादी की थी लेकिन शक़ के चलते संजय ख़ान ने उन्हें इतना पीटा कि उनकी आंख पर चोट लग गई.

संजय ख़ान ने उनके बाल पकड़ लिए और बार-बार उन्हें फ़र्श पर पटका और थप्पड़ भी मारे, जिससे वो ख़ून से लथपथ हो गई थीं.

Image Source: thequint

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ज़रीन कटरक, संजय ख़ान पत्नी कमरे के अंदर थीं और अपने पति के व्यवहार की सराहना कर रही थीं. ज़ीनत के साथ जो ग़लत हुआ वो चाहती थीं कि उनके पति संजय ख़ान उस एक्ट्रेस को सबक सिखाएं.

Image Source: hindustantimes

इसके बाद, ज़ीनत ने दुनिया वालों के सामने अपनी पहली शादी मज़हर ख़ान से की, जिसमें भी उन्हें दुख ही लगा. फिर लंबी बीमारी के बाद मज़हर ख़ान का निधन हो गया. ससुरालवालों ने ज़ीनत को अंतिम संस्कार में भी नहीं आने दिया था. फिर इन्होंने दूसरी शादी अपने से बड़े शख़्स सरफ़राज़ ज़फ़र एहसान से की ये शादी भी ज़्यादा नहीं चली. जीनत के दो बच्चे हैं ज़हान और अज़ान जो अपनी ज़िंदगी में काफ़ी ख़ुश हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल