Then & Now की इन 10 फ़ोटोज़ में देखिये ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’ सीरियल के मुख्य किरदार कितना बदल गए हैं

Kratika Nigam

Zindagi Gulzar Hai: ज़िंदगी चैनल ने पाकिस्तानी शोज़ का चस्का लगा दिया था. इसमें मात, कितनी गिरहें अभी बाकी हैं, हमसफ़र, फ़ेरिया और ‘ज़िंदगी गुलज़ार है‘ (Zindagi Gulzar Hai) सहित कई बेहतरीन शोज़ आते थे. मगर ज़िंदगी चैनल बीच में ही अचानक से ऑफ़ एयर हो गया और सारे शोज़ भी ऑफ़ एयर हो गए. हालांकि, दर्शकों का दिल तो टूटा था, शायद इसीलिए भारी डिमांड पर ज़िंदगी चैनल को दोबारा शुरू किया गया है. इसके साथ ही 10 साल बाद ज़िंदगी गुलज़ार है (Zindagi Gulzar Haiका दूसरा सीज़न भी आ रहा है. 10 साल के लंबे फ़ासले ने वक़्त को ही नहीं, बल्कि शो की स्टारकास्ट को भी बदल दिया है.

इन 10 सालों में आपके ज़ारून (फ़वाद ख़ान) और कशफ़ (सनम सईद) के साथ-साथ शो की बाकी स्टारकास्ट कितना बदल चुकी है वो इन तस्वीरों में देख लीजिए. शो का पहला सीज़न 24 मई 2013 को ज़िंदगी चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था.

ये भी पढ़ें: वो रोमांस किंग नहीं है, वो एक्शन हीरो भी नहीं है. फिर भी हर दिल अज़ीज़ क्यों हैं फ़वाद ख़ान?

Zindagi Gulzar Hai

1. फ़वाद ख़ान (Fawad Khan)

फ़वाद ख़ान ने हैंडसम और फ़ैमिली मैन ज़ारून का किरदार निभाया है, जो रिश्तों को बाख़ूबी समझता है.

2. सनम सईद (Sanam Saeed)

सनम सईद आप सबके चहेते कशफ़ के किरदार में नज़र आती हैं. कशफ़ की बेबाक़ी और मासूमियत लोगों को ख़ूब पसंद आई थी.

3. हिना ख़्वाजा बयात (Hina Khawaja Bayat)

हिना ख़्वाजा बयात ने गज़ाला जुनैद के किरदार को निभाया है, जो शो में ज़ारून और सारा की वालिदा (मां) बनी हैं.

4. समीना पीरज़ादा (Samina Peerzada)

समीना पीरज़ादा राफ़िया मुर्तज़ा नाम के किरदार को निभा रही हैं, जो कशफ़ की वालिदा (मां) हैं.

5. शहरयार मुनावर सिद्दीक़ी (Sheheryar Munawar Siddiqui)

शहरयार मुनावर सिद्दीक़ी शो में ओसामा नाम के किरदार में नज़र आते हैं.

6. महरीन राहील (Mehreen Raheel)

महरीन राहील ने अस्मारा तारीक़ का किरदार निभाया है.

7. वसीम अब्बास (Waseem Abbas)

वसीम अब्बास के किरदार का नाम मुर्तज़ा है, जो कशफ़ के वालिद (पिता) बने हैं.

8. जावेद शेख़ (Javed Sheikh)

जावेद शेख़ ने जुनैद का किरदार निभाया है, जो ज़ारून और सारा के वालिद (पिता) हैं.

9. आयशा ओमर (Ayesha Omer)

आयशा ने शो में जारून की बहन सारा का किरदार निभाया था.

10. मांशा पाशा (Mansha Pasha)

मांशा ने शो में सिदरा मुर्तज़ा का किरदार निभाया था.

आप लोग कौन-कौन से शो वापस देखना चाहते हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?