हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित हैं ये 5 बेहतरीन वीडियो गेम्स, एक बार खेल कर देखना

Abhilash

वीडियो गेम एंटरटेनमेंट का हिस्सा हमेशा से रहा है. वीडियो गेम बनाने वाले अक्सर बेहतरीन कहानी की तलाश में रहते हैं और पौराणिक कथाओं से बेहतरीन कहानी कहां मिल सकती है. ग्रीक, नॉर्स और जापान की पौराणिक कहानियों के चरित्र अक्सर फिल्मों और वीडियो गेम्स में देखे जाते आये हैं मगर हिन्दू पौराणिक कथाओं के चरित्र बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.

latimes

हिन्दू पौराणिक कथाएं इतनी बेहतरीन हैं कि इनमें कई गेम्स बनाये जा सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुए गेम राजी को जिस तरह का रिस्पॉन्स देखने को मिला उससे लगता है कि आगे कई और गेम्स भी देखे जा सकते हैं. आइये देखते हैं कौन से ऐसे टॉप 5 गेम्स हैं जिनमें हिंदू पौराणिक कथाओं का ज़िक्र है:

1. Asura’s Wrath

Asura’s Wrath वीडियोगेम CyberConnect2 ने बनाया है. फरवरी 2012 में इस गेम को लॉन्च किया गया था. इस गेम को PlayStation 3, Xbox 360, Xbox One और PlayStation 4 और PC में खेला जा सकता है.

वीडियो गेम के प्रोडूसर Kazuhiro Tsuchiya के अनुसार Asura’s Wrath में हिन्दू धर्म और बौद्ध धर्म की कुछ सीखों को लेकर उन्हें साइंस-फ़िक्शन में बदला गया है. वीडियो गेम का मुख़्य पात्र और अन्य पात्र हिंदू और बौद्ध धर्म के असुरों पर आधारित है.

खेल में एक ऐसे इंसान की कहानी है जो उन लोगों से बदला लेना चाहता है जिन्होंने उसे धोखा दिया, उसकी बेटी का अपहरण किया और उसे मरने के लिए छोड़ दिया.

2. Uncharted: The Lost Legacy

ये गेम भारतीय पौराणिक कथाओं पर बने गेम्स से सबसे जाना माना गेम है. इसे Naughty Dog नाम की अमेरिकन कंपनी ने बनाया है. इसे PlayStation 4 में खेला जा सकता है. वीडियोगेम सीरीज़ Uncharted का हिस्सा है. इस गेम में सीरीज़ के नायक Nathan Drake की दोस्त Chloe Frazer की कहानी दिखाई गयी है.

इस गेम की नायिका Chloe Frazer गणेश जी के पौराणिक Tusk(दांत) की खोज में है, जिसके चलते वो भारत आती है. यहां उसे पुराने समय के कई हथियार जैसे गणेश का त्रिशूल, शिव का धनुष, और परशुराम की कुल्हाड़ी मिलते हैं. 

3. Unrest

ये गेम जयपुर के कंपनी Pyrodactyl Games ने बनाया है. इस गेम को प्राचीन भारत पर बना पहला रोल-प्ले गेम माना जाता है. जुलाई 2014 में ये गेम Microsoft Windows, Mac OS X, और Linux के लिए लॉन्च हुआ था.

इस गेम में कुल 8 चैप्टर हैं और खेलने वाले को 5 अलग-अलग कैरेक्टर खेलने को मिलेंगे.

4. Smite

ये एक Free-To-Play Third Person गेम है. इस गेम को Hi-Rez Studios ने बनाया है. इस गेम को Microsoft Windows, PlayStation 4, Nintendo Switch, और Xbox One में खेला जा सकता है.

इस गेम में हर खिलाड़ी खुद को अलग अलग पौराणिक देवी-देवता के रूप में खेल सकता है. सबके पास अलग अलग शक्ति होती है. हिन्दू देवी देवताओं के साथ-साथ इसमें चीनी, मिस्र, ग्रीक, जापानी, नॉर्स, स्लाविक और योरूबा के देवी देवता शामिल हैं.

5. Raji: An Ancient Epic

लिस्ट में अंत में जगह बनाता है हाल ही में लॉन्च हुआ गेम Raji: An Ancient Epic. ये एक्शन-एडवेंचर गेम Nodding Heads Games ने लॉन्च किया है. ये गेम अगस्त 2020 में Nintendo Switch के लिए और अक्टूबर 2020 में PlayStation 4 और Xbox One के लिए लॉन्च हुआ.

इस गेम में एक राजी नाम की लड़की है जिसे देवताओं ने चुना है. राक्षस मानवों पर हमला करने वाले हैं और उन्हें सिर्फ़ राजी बचा सकती है

आपको ये भी पसंद आएगा
90s में खेले गए वो 10 गेम्स, जो आज Mobile Apps के रूप में यंग जनरेशन को दीवाना बना रहे हैं
मिलिए इंडिया के बेस्ट Game Streamers से और जानिए उनके फ़ेवरेट वीडियो गेम के बारे में
PUBG से भी अच्छे हैं ये 8 Best Sniper Game, दुश्मन को दूर से उड़ाने का देते हैं मौक़ा
लॉकडाउन में इन 10 मोबाइल गेम्स की पॉपुलैरिटी की गाड़ी ऐसी चली कि आज तक नहीं रुकी
जानिए ‘Wordle’ गेम बनाने वाले ने इसमें ऐसी क्या चरस बो दी कि लोगों को इसे खेलने का भूत सवार है
Roblox: वो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलती है गेम खेलने, बनाने और प्रमोट करने की आज़ादी