दिवाली की ख़ुशी को दोगुना करने आया BGMI का Diwali Event, जानिये कैसे पा सकते हैं आप धांसू Rewards

Abhilash

BGMI यानी Battlegrounds Mobile India आजकल अपने देश में Gamers की पहली पसंद बना हुआ है. इस Online Multiplayer Battle Royale गेम में जमकर Action होता है. साथ ही Players के बीच बेहतरीन गन स्किन, Emotes और Clothes की होड़ लगी रहती है.

techspecsmart

भारत के लिए ख़ासतौर पर बना BGMI समय समय पर Gamers के लिए अलग अलग Event लाता रहता है. दिवाली के मौक़े पर भी BGMI के डेवलपर्स  ने कई सारे बेहतरीन रिवॉर्ड ऑफर किये हैं. इस गेम के Diwali Event में आपके पास Rockstar Mini 14 Skin जीतने का शानदार मौक़ा है. 

कब तक चलेगा Diwali Event?

Diwali Event 20 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 10 नवम्बर तक चलेगा.

Reward पाने के लिए क्या करना होगा?

इस इवेंट में अगर आपके Reward चहिये तो उसके लिए दिये(Lamps) इकट्ठे करने होंगे. Game में ही आपको नए नए Task दिए जाएंगे जिन्हें आप पूरा करेंगे तो आपको Lamps मिलेंगे. जब आप एक निश्चित संख्या के Lamps इकठ्ठा कर लेंगे तो आप मनचाहा अवार्ड Redeem करवा सकते हैं.

एक Reward पाने के लिए कितने Lamps लगेंगे?

अलग अलग Reward के लिए अलग अलग Lamps लगेंगे. नीचे Reward का नाम और Lamps की संख्या दी गयी है.
• Rockstar – Mini 14 (1 redemption) – 700 Lamps
• Cool Cat Set (1 redemption) – 500 Lamps
• Cool Cat Headband (1 redemption) – 200 Lamps
• 1 supply crate coupon scrap (10 redemptions) – 10 Lamps
• 1 classic crate coupon scrap (10 redemptions) – 10 Lamps
• 100 AG cash (10 redemptions) – 10 Lamps
• Thrill ride BP Crate (99 redemptions) – 5 Lamps

Twitter

हालांकि Rockstar Mini 14 रिवॉर्ड के तौर पर पाना बहुत मुश्किल है इसके लिए आपको सारे Missions को ध्यान से देखना होगा और उसी हिसाब से अपना गेम खेलना होगा. 

ये भी पढ़ें: Gaming की दुनिया के बादशाह हैं ये 11 इंडियन Game-Streamers, यूट्यूब पर हैं करोड़ों फ़ैंस

तो देर किस बात की, लग जाइए Rockstar Mini 14 को पाने में.

आपको ये भी पसंद आएगा
90s में खेले गए वो 10 गेम्स, जो आज Mobile Apps के रूप में यंग जनरेशन को दीवाना बना रहे हैं
मिलिए इंडिया के बेस्ट Game Streamers से और जानिए उनके फ़ेवरेट वीडियो गेम के बारे में
PUBG से भी अच्छे हैं ये 8 Best Sniper Game, दुश्मन को दूर से उड़ाने का देते हैं मौक़ा
लॉकडाउन में इन 10 मोबाइल गेम्स की पॉपुलैरिटी की गाड़ी ऐसी चली कि आज तक नहीं रुकी
जानिए ‘Wordle’ गेम बनाने वाले ने इसमें ऐसी क्या चरस बो दी कि लोगों को इसे खेलने का भूत सवार है
Pokemon लवर्स को उससे मिलते-जुलते ये 7 वीडियो गेम भी ट्राई करने चाहिए, हैं बहुत मज़ेदार