बचपन में Pokemon कार्टून देखने के लिए हम शाम को घर से बाहर खेलने नहीं जाते थे. 5 बजने से पहले ही अगर बाहर होते तो घर पर आकर कार्टून नेटवर्क चैनल लगा कर उसके आने का इंतज़ार करते रहते. बड़े हुए तो पोकेमोन गेम ने हमारा मनोरंजन किया. Pokemon कार्टून की फ़िल्म, गेम और एक रियलिटी गेम Pokémon GO तक रिलीज़ हो चुका है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम खेलते समय अपने नेटवर्क को कैसे बूस्ट करें? इसका जवाब इन 4 Tricks में छिपा है
1. Temtem
अगर आपके पास Nintendo कंसोल नहीं है और आप पोकेमोन जैसा कोई गेम खेलना चाहते हैं तो Temtem आपके लिए बेस्ट है. इसमें आप अपने साथियों को हरा कर Temtem Tamer बन सकते हैं. गेम में जीती प्राइज़ मनी से ख़ूबसूरत एसेसरीज़ से अपने घर को सज़ा सकते हैं.
2. Monster Hunter: World
Pokemon की तरह इसमें आपके कैरेक्टर की क्षमता उससे निर्धारित होती है कि आपके पास कौन-सा हथियार है. इसमें आपको ख़ून के प्यासे राक्षसों से लड़ते हुए उन्हें मारना या फिर कैद करना है और शक्तिशाली हथियार हासिल करना है. इनके ज़रिये आप ट्रेडिंग भी कर सकते हैं. इस गेम में Pikachu की तरह ही Palicoes होते हैं जिन्हें आप पालतू बना सकते हैं.
3. South Park: The Stick of Truth
ये वीडियो गेम भी Pokemon से मिलती-जुलती है. इसमें आप RPG थीम में बारी-बारी अपने दोस्तों से युद्ध कर सकते हैं. यहीं नहीं इसमें हर कैरेक्टर की अलग-अलग पावर्स भी हैं. इसमें आप आंखों को कोंचना, गंदे नाख़ूनों से खरोंचना, विरोधी पर उल्टी कर के उसे भटका सकते हैं. इसमें Chinpokomon की भी खोज कर निकालना होता है.
4. Digimon Story: Cyber Sleuth
Digimon और Pokémon की दुश्मनी बहुत पुरानी है. उसी के Digimon की कहानी को आगे बढ़ाता है ये गेम. इसमें आप जासूस बन कर डिगी मिस्ट्रीज़ को सॉल्व करना होता है. गेम की शुरुआत में ही आपको Palmon, Terriermon और Hagurumon में से किसी एक को साथी चुनना होता है. इसके साथ मिलकर आपको Digimon का सामना करना होता है.
5. Slime Rancher
Pokemon और Animal Crossing वीडियो गेम का मिला-जुला स्वरूप है Slimes Rancher. इसमें आपको एक गन से क्यूट Slime को कैद करना है. फिर इनकी खेती कर आप इनकी तादात बढ़ा कर इनसे अच्छी गन ख़रीद सकते हैं. इनमें से कुछ दुष्ट भी होते हैं जो आप पर भी हमला कर सकते हैं, इनसे भी आपको बचकर रहना होगा.
6. Monster Sanctuary
इस 2D RPG गेम में आप एक युवा मॉन्स्टर कीपर के रूप में इसे खेल सकते हैं. गेम में आपको बर्फ़ीले जंगल, गुफ़ाओं, ज्वालामुखी और समुद्र में राक्षसों की खोज कर उन्हें पालतू बनाना है. इसके साथ ही आप गेम में टीममेट्स की हेल्प करने के लिए राक्षसों को ट्रेन कर सकते हैं. ये गेम कुछ वैसे ही जैसे Witcher 3 पोकेमोन से मिलता है.
7. Nexomon: Extinction
ये एक मॉन्स्टर-कैचिंग गेम है. इस गेम की थीम में धरती ख़त्म होने वाली है और उसमें तानाशाह Nexomon इंसानों और राक्षसों पर काबू कर उन पर राज करना चाहता है. इनमें आप राक्षसों पर जीत हासिल कर आप उन्हें अपना पालतू भी बना सकते हैं. इनसे ही गेम में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं.
इन्हें खेलकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा.