बीते हफ़्ते, भारत ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए मोबाइल गेम PUBG समेत चीन के 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
PUBG गेम बैन होते ही, भारत के गेमिंग गलियारों में गेमर्स अपने पसंदीदा गेम के जाने का ग़म मनाने लगे.
ऐसे में हिन्दुस्तानियों ने अपना दिमाग़ लगाया और इस PUBG के धंधे को आगे चलाने के लिए मार्केट में ‘PABJE’ छोड़ दिया.
आइए, अब आपको PUBG के देसी भाई ‘PABJE’ के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं.
1. नाम से तो आप समझ ही गए होंगे की ये हुबहू PUBG की नक़ल है. इसके Google Play Discription से लेकर लुक तक सब कुछ कॉपी किया हुआ है.
2. इस गेम को भारत के एक डेवलपर दीपक कट्टिकर ने बनाया है जो की महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
3. PABJE अभी सिर्फ़ Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. इसे iOS version पर लॉन्च नहीं किया गया है यानी iPhone यूज़र्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अभी इस बात पर भी कोई पुष्टि नहीं है की इसे iPhone यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा या नहीं.
4. इस रिपोर्ट के अनुसार, इसे अब तक 100,000 से ज़्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं.
5. लोग में इस देसी PABJE को लेकर ख़ासा ख़ुश नज़र नहीं आ रहे हैं. इसके ग्राफ़िक्स से लेकर गेम के बीच आ रहे अनगिनत विज्ञापन लोगों की शिकायतों का हिस्सा है.
वैसे, अगर आपको अभी भी अपने जीवन में PUBG का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है तो यहां क्लिक करें शायद कुछ मिल जाए.