पिछले कुछ महीनों से देश में भारतीय सामान का इस्तेमाल करने और चाइनीज़ सामान का बहिष्कार करने की बातें हो रही हैं. इसी सिलसिले में लोगों ने बहुत से चाइनीज़ ऐप्स का बहिष्कार कर दिया है. लेकिन लोग सिर्फ़ ऐप्स ही नहीं, बल्कि अब चाइनीज़ गेम्स का भी बहिष्कार कर रहे हैं. ऐसे में भारत में बने स्मार्टफ़ोन गेम्स की डिमांड बढ़ी है.
चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही गेम्स के बारे में बता देते हैं जो मेड इन इंडिया होने के साथ ही प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं.
1. Real Cricket
इस गेम में आप क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसका Real Cricket 20 लोगों में काफ़ी लोकप्रिय है. इसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड में खेला जा सकता है. Nautilus Mobile द्वारा बनाए गए इस गेम में फ़ीमेल कमेंट्री का भी ऑप्शन है. इसे प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली है. डाउनलोड करने के लिए क्लिक यहां करें.
2. Indian Airforce: A Cut Above
इस गेम को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा गिरफ़्तार किए गए भारतीय पायलेट अभिनंदन के सम्मान में बनाया गया था. इसमें आपको भारतीय वायुसेना के अधिकारी की तरह अपने फ़ाइटर प्लेन से दुश्मन को मार गिराना होता है. इसे 4.7 रेटिंग मिली है प्ले स्टोर पर. इस गेम को आप यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
3. The Bonfire: Forsaken Lands
ब्यूटिफ़ुल लैंडस्केप्स वाला ये गेम Xigma गेम्स ने तैयार किया है. इसे प्ले स्टोर पर 4.1 रेटिंग मिली है. इस भारतीय गेम में आप अपने प्लेयर और लैडस्केप को चुन कर भी खेल सकते हैं. ये एक सर्वाइवल गेम है जिसमें आपको ख़ुद को राक्षसों से बचाए रखते हुए आगे बढ़ना होता है. पहले 6 दिन ये फ़्री में चलता है. इसके बाद इसे लगभग 300 रुपये देकर आगे खेला जा सकता है. डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
4. Parking Frenzy
ये एक 3D गेम है. इसमें आपको अपनी कार को पतली सी लेन से होते हुए सभी बाधाओं को पार कर पार्किंग स्लॉट तक पहुंचना होता है. इसमें आप 15 तरह की कार चुन सकते हैं. इसके कई लेवल हैं. इसे प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली है. इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
5. Ludo King
लॉकडाउन में ये लोगों का सबसे फ़ेवरेट बोर्ड गेम बन गया था. इसे अब भी खाली टाइम में लोग खेलना पसंद करते हैं. इसे खेलते हुए आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं. जीतने के बाद स्टोरी इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. Gametion Technologies Pvt. Ltd. द्वारा बनाए गए इस गेम को 4.7 रेटिंग मिली है. इसे आप यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
इनमें से कौन-सा गेम आज आप डाउनलोड कर खेलने वाले हैं?
Gaming से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.