दीवाली में हो सकती है PUBG Mobile की वापसी, Pro प्लेयर्स ने दिए हिंट

Abhilash

 PUBG Mobile, वो गेम जिसने इंडियन गेमिंग को पूरी गेमिंग को बदल दिया.  PUBG Mobile ने कई सारे गेमिंग स्टार्स दिए. इसकी दीवानगी अलग ही थी. चीन से बढ़ते विवाद के चलते भारत सरकार ने सितंबर में PUBG Mobile को बैन कर दिया, जिससे कई लोगों के दिल टूटे. 30 अक्टूबर 2020 को PUBG Mobile ने भी घोषणा कर दी कि गेम पूरी तरह बंद हो जाएगा.

androidauthority

अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि बैन के बाद PUBG Mobile भारत में वापसी की योजना बना रहा है. वेबसाइट TechCrunch की रिपोर्ट की मानें तो PUBG Mobile की पेरेंट कंपनी Krafton कुछ हफ़्तों से ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बातचीत कर रही है. Krafton की Microsoft से इस बारे में डील हो चुकी है. इस डील में बाद से Krafton के बनाये गेम्स, जिसमे PUBG Moblile भी शामिल है, को अब Microsoft Azure होस्ट करेगा.

wikimedia

इसके साथ ही PUBG Mobile की Paytm और Airtel जैसी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है ताकि वापसी में कोई कमी न रह जाए.

pixahive

इस रिपोर्ट के अलावा कई स्ट्रीमर्स, जो PUBG खेला करते थे, ने भी सोशल मीडिया पर PUBG Mobile की वापसी की बात की. एक वीडियो में PUBG के प्रोफेशनल गेमर Kronten ने PUBG Mobile के 15 नवम्बर को वापस आने की बात कही.

देखिये घातक का ट्वीट:

Maxtern ने भी ट्वीट करके कुछ हिंट दिया:

अगर PUBG पर लगा बैन हट जाता है तो गेमर्स के लिए इससे अच्छा दीवाली गिफ़्ट कुछ नहीं हो सकता.

आपको ये भी पसंद आएगा
90s में खेले गए वो 10 गेम्स, जो आज Mobile Apps के रूप में यंग जनरेशन को दीवाना बना रहे हैं
मिलिए इंडिया के बेस्ट Game Streamers से और जानिए उनके फ़ेवरेट वीडियो गेम के बारे में
PUBG से भी अच्छे हैं ये 8 Best Sniper Game, दुश्मन को दूर से उड़ाने का देते हैं मौक़ा
लॉकडाउन में इन 10 मोबाइल गेम्स की पॉपुलैरिटी की गाड़ी ऐसी चली कि आज तक नहीं रुकी
जानिए ‘Wordle’ गेम बनाने वाले ने इसमें ऐसी क्या चरस बो दी कि लोगों को इसे खेलने का भूत सवार है
Roblox: वो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलती है गेम खेलने, बनाने और प्रमोट करने की आज़ादी