PUBG Mobile मना रहा है स्वतंत्रता दिवस, ले कर आया Incredible India Event

Abhilash

आने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए PUBG Mobile भी आ गया है. अगस्त का महीना PUBG Mobile खेलने वालों के लिए बहुत सारे तोहफ़े लेकर आया है. PUBG Mobile अनोखी तरह से मनाएगा. ये Event 10 अगस्त से शुरू होगा और 24 अगस्त तक चलेगा

कैसे देखना है Event? 

इस Event में भाग लेने के लिए आपको PUBG Mobile के Events पर जाना है वहां आपको Recommendation पर जाना है, वहां आपको Incredible India Event दिख जाएगा. इस Event में भारत की 9 अलग-अलग जगहों ले नाम पर छोटे-छोटे मिशन पूरे करके Flips जीतना है और Flips के ज़रिये Rewards. 

क्या-क्या हैं Rewards? 

हर लोकेशन पर 3 Rewards आप सकते हैं. कुल 27 Rewards हैं जिसमें जिसमें Dress, Bag, Helmet, AG currency, Supply Crate Coupon, Classic Crate Coupon और Parachute. जहां बाकी सारे Rewards कुछ ही दिन के लिए होंगे वहीं Parachute Permanent होगा.  

सबसे पहले क्या करना है? 

सबसे पहले आपको Flips जीतना है. Incredible India Event में हर प्लेयर 3 मिशन रोज़ पूरा करके PUBG Mobile Flips जीत सकते हैं. साथ में प्लेयर Incredible India के जुड़े हुए 3 सवालों के जवाब देकर भी ये Flips जीत सकते हैं. 

जीती हुई Flips का क्या करना है? 

Incredible India Event में जाते ही आपको इंडिया की 9 जगहें दिखाई देंगी. ये 9 जगहें हैं: डल झील, लाल क़िला, ताज महल, विक्टोरिया मेमोरियल, चार मीनार, चेन्नई सेंट्रल, मैसूर पैलेस, गेटवे ऑफ़ इंडिया और हवा महल.  

Flip जीतने के बाद आपको पहली जगह यानी डल झील को Open करना है. उसके बाद आपके मेमोरी गेम खेलने के लिए मिलेगा. आपके सामने 6 कार्ड रहेंगे जिनको जीती हुई Flip का इस्तेमाल करके घुमाना है अगर आप एक ही Reward के दो कार्ड घुमा पाने में सफल रहते हैं तो आपको वो Reward मिल जाएगा.

एक लोकेशन पर जीतने के बाद आपकी अगली लोकेशन खुल जायेगी. ऐसे ऐसे आपको Rewards जीतते जाना है और 9वीं लोकेशन पर पहुंचना है.  

तो बस खेलिए और जीतिए Reward. 

आपको ये भी पसंद आएगा
90s में खेले गए वो 10 गेम्स, जो आज Mobile Apps के रूप में यंग जनरेशन को दीवाना बना रहे हैं
मिलिए इंडिया के बेस्ट Game Streamers से और जानिए उनके फ़ेवरेट वीडियो गेम के बारे में
PUBG से भी अच्छे हैं ये 8 Best Sniper Game, दुश्मन को दूर से उड़ाने का देते हैं मौक़ा
लॉकडाउन में इन 10 मोबाइल गेम्स की पॉपुलैरिटी की गाड़ी ऐसी चली कि आज तक नहीं रुकी
जानिए ‘Wordle’ गेम बनाने वाले ने इसमें ऐसी क्या चरस बो दी कि लोगों को इसे खेलने का भूत सवार है
Roblox: वो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलती है गेम खेलने, बनाने और प्रमोट करने की आज़ादी