PUBG बैन होने के ग़म से बाहर निकलो और खेलो ये 8 मज़ेदार गेम्स

Sanchita Pathak

भारत सरकार ने PUBG Mobile and PUBG Mobile Lite पर बैन लगा दिया है. PUBG के लिए भारतीयों की दिवानगी किसी से छिपी नहीं है. दुख का आलम मैं क्या तुम्हें, ये मीम्स ही बता रहे हैं 

भारतीय मम्मियों की हो गई है बल्ले-बल्ले पर अब PUBG Players के दुख दिन न बीते रे भैया वाला फ़ेज़ है. ऐसे हमें ग़म पर हल्का मरहम का काम कर सकते हैं ये 7 गेम्स- 

1. Fortnite 

Business Insider

ये iOS में उपलब्ध नहीं है. एन्ड्रॉयड यूज़र्स इसे Epic Games Store से डाउनलोड कर सकते हैं. ये Play Store पर उपलब्ध नहीं है. Fortnite के मोबाईल प्लेयर्स पीसी और कन्सोल प्लेयर्स के साथ भी खेल सकते हैं.  

2. ShadowGun Legends 

YouTube

ShadowGun Legends भी मल्टी प्लेयर गेम है. ये एक फ़र्स्ट पर्सन शूटर वीडियो गेम है जिसे Madfinger Games ने बनाया है.  

3. Call of Duty 

Engadget

इस गेम का मोबाईल वर्ज़न पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया और इस गेम के ज़बरदस्त फ़ैन्स हैं. PUBG के बैन का ग़म में डूब लोग इस गेम की तरफ़ सबसे पहले जाएंगे. ये गेम ऐन्ड्रॉयड और iOS पर फ़्री में उपलब्ध है.  

4. Last Day On Earth 

Unity

इस गेम में एक Post-Apocalyptic दुनिया है ज़ोम्बीज़ से भरी. आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है और ये इंसानों की दुनिया एलियंस की दुनिया जैसी हो गई है. इस गेम में आपको ज़ोम्बीज़ को मारना है. इसमें घर बना सकते हैं, शिकार कर सकते हैं और अपने हथियार ख़ुद बना सकते हैं.  

5. Black Survival 

YouTube

नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें सर्वाइव करने वाला ही विजेता होगा. ये प्लेयर वर्सेज़ प्लेयर गेम है और ये गेम दूसरे Battle Royales गेम्स से काप़ी अलग है. इस गेम में 20 नये एरियाज़ एक्सप्लोर किए जा सकते हैं, हर खिलाड़ी को एक बार में 9 खिलाड़ियों के साथ कंपीट करना पड़ता है और आख़िरी में बचने वाला जीतता है.  

6. Battle Prime 

Battle Prime

इस गेम में फ़ोन में ही कन्सोल लेवल ग्राफ़िक्स का मज़ा लिया जा सकता है. गेमर्स इसे सबसे बढ़िया मल्टी-प्लेयर शूटिंग गेम बताते हैं. ये गेम iOS और ऐन्ड्रॉयड दोनों ही फ़ोन्स पर उपलब्ध है. दमदार एक्शन, Unique Abilities वाले सुपरहीरोज़ और बहुत सारे रिवॉर्ड्स हैं इस गेम की ख़ासियत.  

7. Bullet League

YouTube

ये एक 2D Battle Royale गेम है. अगर आप में गुरुत्वाकर्षण को मात देने और अलग-अलग हथियार का इस्तेमाल करने की म्हारत है तो आपके लिए ही ये गेम है. इसे Google Play Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. 

8. Free Fire 

Pocket Gamer

ये एक शूटर गेम है जिसे Garena International Private Limited ने डिज़ाइन किया है. PUBG और Free Fire Battle Royal Format फ़ोलो कर सकते हैं. 1 आईलैंड, 50 प्लेयर्स और 10 मिनिट. इस गेम को जीतने का एक ही तरीका है ‘अटैक’! 

आपको ये भी पसंद आएगा
90s में खेले गए वो 10 गेम्स, जो आज Mobile Apps के रूप में यंग जनरेशन को दीवाना बना रहे हैं
मिलिए इंडिया के बेस्ट Game Streamers से और जानिए उनके फ़ेवरेट वीडियो गेम के बारे में
PUBG से भी अच्छे हैं ये 8 Best Sniper Game, दुश्मन को दूर से उड़ाने का देते हैं मौक़ा
लॉकडाउन में इन 10 मोबाइल गेम्स की पॉपुलैरिटी की गाड़ी ऐसी चली कि आज तक नहीं रुकी
जानिए ‘Wordle’ गेम बनाने वाले ने इसमें ऐसी क्या चरस बो दी कि लोगों को इसे खेलने का भूत सवार है
Roblox: वो गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म जहां मिलती है गेम खेलने, बनाने और प्रमोट करने की आज़ादी