Anxiety के हैं शिकार तो इन 8 Food Items को बनायें अपनी डाइट का हिस्सा

J P Gupta

चिंता(Anxiety) ऐसी चीज़ है जो आपको मानसिक तौर पर तो बीमार करती ही है बल्कि पैनिक अटैक तक का कारण बन सकती है. इससे आपकी उत्पादकता कम होती है, सोचने-विचारने की शक्ति कम हो जाती है और हमेशा थके-थके महसूस करते हैं.

दवा और उपचार के साथ ही कुछ स्पेशल फ़ूड को खाकर भी चिंता को अपने आप से दूर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि वो कौन से खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें खाने से चिंता आपके से दूरी बनाए रखती है.   

ये भी पढ़ें: तनाव और चिंता ही नहीं अवसाद का कारण, इन 9 पोषक तत्वों की कमी से भी होता है Depression 

1. दही

हमारी आंत और दिमाग़ एक कनेक्शन होता है, कहते हैं कि अगर आपकी आंत सही है तो दिमाग़ भी चंगा होगा. कई रिसर्च में भी ये साबित हो चुका है कि दही या उससे बनने वाले फ़ूड्स को खाने से चिंता के लक्षण कम होने लगते हैं. दही खाने से इस पर रोक लगाई जा सकती है.

archanaskitchen

2. Berries 

Berries जैसे फ़ूड आइटम्स जिनमें एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होती हैं इन्हें खाने से चिंता आपके पास नहीं फटकती. ये कई रिसर्च में साबित हो चुका है.

medicalnewstoday

3. पालक 

हरी पत्तेदार सब्ज़ियां जैसे पालक में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है. कई शोध में साबित हो चुका है कि मैग्नीशियम खाने से Anxiety दूर रहती है.

healthshots

4. Chamomile Tea 

Chamomile Tea एक जड़ी-बूटी वाली चाय है. इसे पीने से Benzodiazepines दवा से मिलने वाले फ़ायदे मिलते हैं. ये दवा चिंता को दूर कर नींद लाने में सहायक होती है.

gardeningknowhow

5. कद्दू के बीज 

कद्दू के बीज पोटैशियम से भरपूर होते हैं. पोटैशियम से भरपूर फ़ूड खाने से तनाव और चिंता दोनों दूर रहती हैं.

6. डार्क चॉकलेट 

डॉर्क चॉकलेट या फिर Cocoa को खाने से आपके मस्तिष्क पर सकारात्मक असर पड़ता है. 2014 की एक रिसर्च में साबित हो चुका है कि 40 ग्राम डार्क चॉकलेट खाने से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है.

selecthealth

7. Omega-3-Rich Foods 

ऐसे खाद्य पदार्थ जिनमें Omega-3 ख़ूब पाया जाता है उन्हें खाने से भी चिंता दूर रहती है. इसलिए आप राजमा, पत्ता गोभी, ब्रोकली, मछली आदि को भी अपनी डाइट में शामिल करें.

scitechdaily

8. हल्दी 

हल्दी में Curcumin नाम का पदार्थ होता है जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. इसलिए हल्दी को अपनाकर भी आप चिंता को दूर रख सकते हैं.

hearstapps

इन फ़ूड्स को अपनी डाइट में शामिल करो और चिंता को हमेशा के लिए भूल जाओ.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है