Health Benefits Of Sunlight: पर्याप्त मात्रा में धूप सेंकने से मिलेंगे शरीर को ये 13 बड़े फ़ायदे

Kratika Nigam

जिस तरह हमारे शरीर के लिए खाना, पानी और हवा ज़रूरी है उसी तरह धूप भी ज़रूरी है. धूप सेंकने से शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी होती है. इसलिए रोज़ 10 से 15 मिनट की धूप ज़रूर लें. हालांकि, शहरों के घरों में धूप आना ईद के चांद की तरह होता है, लेकिन फिर भी जितनी मिली उतनी ही धूप ले लें. इस मामले में गांव के घर बहुत अच्छे होते हैं. वहां के घरों में धूप हू धूप होती है. 

धूप के बारे में बहुत कुछ बातें हो गईं, अब ज़रा इसके फ़ायदे ेक साथ-साथ कितनी धूप ज़रूरी है वो भी जान लो.

ये भी पढ़ें: अगर शरीर में दिख रहे हैं ये 7 लक्षण, तो आपके शरीर में विटामिन-डी की कमी हो रही है

धूप लेने के फ़ायदे

1. रोज़ सुबह 10 बजे से पहले की धूप ज़रूर लें. रिसर्च के अनुसार, विटामिन डी (Vitamin D) कोरोना से पीड़ित मरीज़ों में वायरस की स्थिति को गंभीर होने नहीं देता है और इसके ख़तरे को कम कर देता है.

everydayhealth

2. धूप सेंकने से फ़ंगल इंफ़ेक्शन और कई अन्य बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.

onlymyhealth

3. धूप सेंकने से शरीर में विटामिन डी के कमी पूरी होती है और दिमाग़ स्वस्थ रहता है.

ये भी पढ़ें: क्या गर्मी की तेज़ धूप ने बॉडी को कर दिया है Tan? घर पर बने ये 10 पैक लगाओ Sun Tan को दूर भगाओ

wp

4. धूप सेंकने से स्किन में होने वाली सोरायसिस (Psoriasis) जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

chandleraz

5. सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है, जिससे पाचन तंत्र ठीक रहता है और कब्ज़ की समस्या दूर होती है.

healthifyme

6. धूप सेंकने से ब्लड में रेड ब्लड सेल्स और वाइट ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ती है.

thegoodhuman

7. धूप सेंकने से ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से चलता है.

self

8. रोज़ थोड़ी देर धूप में बैठने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है, जिससे ब्लडप्रेशर कंट्रोल रहता है और हार्ट अटैक का ख़तरा कम होता है.

tv9hindi

9. धूप सेंकने से शरीर के विषैले बैक्टीरिया बाहर निकलते हैं, जिससे पिंपल्स, एक्ने और स्किन इंफ़ेक्शन की समस्याएं दूर होती हैं. और स्किन ग्लो करती है.

zeenews

10. धूप सेंकने से शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन बनता है, जिससे अनिद्रा की समस्या से छुटकारा मिलता है और नींद अच्छी आती है.

sleepscore

11. धूप से मेटाबॉलिज़्म में सुधार आता है और वज़न घटाने में मदद मिलती है. 

hub

12. धूप से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे सर्दी-ज़ुकाम, खांसी-बुख़ार जैसी बीमारियां कम होती है.

dresseldivers

13. धूप सेंकने से हड्डियां मज़बूत होती हैं. इससे ऑस्टियोपोरोसिस होने के चांसेस कम जाते हैं.

cdnparenting

इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें

तेज़ धूप से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से आपकी स्किन को हानि होती है, जिससे स्किन कैंसर होने का ख़तरा बढ़ जाता है.

पसीना आने के बाद धूप में नहीं बैठने से बचें.
दोपहर होने के बाद धूप में बैठने से बचें इससे शरीर को कोई फ़ायदा नहीं होता है.

weather

आपको बता दें, हफ़्ते में 3 दिन सुबह-सुबह 20-30 मिनट धूप सेंकने से हमारे शरीर को आवश्यक विटामिन डी मिल जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल
Male Fertility: पुरुषों में भी होता है बांझपन, इससे बचना है तो ज़रूर खाएं ये फल-सब्ज़ियां
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
Bamboo Bottles: बांस की बोतल से पानी पीने के फ़ायदे जानकर आप Plastic Bottle को कह दोगे Bye Bye
अगर बदलते मौसम में बीमारी से बचना है तो खाएं ये 8 फल-सब्ज़ियां, जो इम्यूनिटी को करती हैं बूस्ट
चाय के साथ परांठा खाना है स्वास्थ्य के लिए डेडली कॉम्बिनेशन, क्यों और कैसे पूरी जानकारी पढ़िए