Jaggery Tea Benefits In Hindi: सर्दियों में गुड़ की चाय पीने से मिलेंगे ये 7 बड़े और ज़बरदस्त फ़ायदे

Kratika Nigam

चाय वाली सुबह गर्मी, सर्दी हो या बरसात सबमें अच्छी लगती है. एक कड़क चाय सुबह मिल जाए तो मानो पूरे दिन के लिए एनर्जी मिल जाती है. इसलिए चाय की हमारी ज़िंदगी में बहुत ख़ास जगह होती है. हालांकि, हर मौसम में चाय ज़रूरी है, लेकिन सर्दी के मौसम में इसकी इम्पॉर्टेंस थोड़ी बढ़ जाती है क्योंकि कड़ाके की ठंड में एक कप चाय ठंड को भगा देती है. आम तौर पर लोग चीनी की चाय ज़्यादा पीते हैं, लेकिन सर्दी के दिनों में गुड़ की चाय (Health Benefits Of Jaggery Tea) पीना ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है. गुड़ की चाय ठंड भगाने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी भगाती है. 

ये भी पढ़ें: स्वाद ही नहीं सेहत का ख़जाना भी है गुड़, ये हैं रोज़ाना गुड़ खाने के 9 बड़े फ़ायदे

गुड़ में होते हैं कई पोषक तत्व (Nutrients Found In Jaggery)

गुड़ (Jaggery) में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जिनमें विटामिन-ए और बी, फास्फोरस, पोटैशियम, जस्ता, सुक्रोज, ग्लूकोज़, आयरन (Iron), कैल्शियम, मैग्नेशियम और मिनरल्स शामिल होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं.

गुड़ की चाय कैसे बनाएं? (How To Make Jaggery Tea)

1. सबसे पहले एक भगोने में पानी लेकर उसमें स्वादनुसार गुड़ डालकर उबालें.

2. इसके बाद, काली मिर्च, लौंग, इलायची, अदरक और तुलसी का पत्ता डालें. 
3. इस चाय को भी उतना ही उबालें, जितना रोज़ की चाय को उबालते हैं. 
4. जब ख़ुशबू आने लगे तो थोड़ी सी चायपत्ती डाल कर छान लें.
5. इस चाय को बिना दूध के पियें, दूध डालना भी है तो गर्म करके ऊपर से मिला लें.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में भले ही प्यास न लगती हो फिर भी ख़ूब पानी पियें नहीं होंगी ये 5 समस्याएं

गुड़ की चाय पीने के फ़ायदे (Benefits Of Drinking Jaggery Tea):

1. गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस होने की वजह से गुड़ की चाय हड्डियों के लिए फ़ायदेमंद होती है. इससे हड्डियां मज़बूत होती हैं.

jeanhailes

2. गुड़ या गुड़ की चाय दोनो का सेवन रोज़ाना करने से पेट साफ़ रहता है और पेट से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती है.

sheknows

3. रोज़ाना गुड़ की चाय पीने से बल्ड प्रेशर कंट्रोल रहता है.

onlinefirstaid

4. गुड़ में आयरन होता है इसलिए इसे खाने से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है. 

jantaserishta

5. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान गुड़ की चाय ज़रूर पीनी चाहिए. इसको पीने से दर्द में आराम मिलती है.

firstpost

6. मौसम बदलने से सर्दी-ज़ुक़ाम हो जाता है या इसलिए चीनी की चाय की जगह गुड़ की चाय पियें. इसे पीने से  सर्दी-ज़ुक़ाम में राहत मिलती है.

mirror

7. गुड़ की चाय फ़ैट यानी चर्बी को कम करती है. इसलिए रोज़ाना इसे पीने से वज़न कम करने में मदद मिलती है.

wp

गुड़ की चाय ज़्यादा पीने से हो सकते हैं ये नुकसान (Side Effects Of Jaggery Tea)

frombowltosou

आपको बता दें, गुड़ की चाय का ज़्यादा मात्रा में सेवन करने से हाज़मा बिगड़ सकता है, ब्लड शुगर बढ़ सकती है, नाक से ख़ून आने लगता है और वज़न भी तेज़ी से बढ़ने लगता है. इसलिए इसका सेवन एक निश्चित मात्रा में करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल
Male Fertility: पुरुषों में भी होता है बांझपन, इससे बचना है तो ज़रूर खाएं ये फल-सब्ज़ियां
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
Bamboo Bottles: बांस की बोतल से पानी पीने के फ़ायदे जानकर आप Plastic Bottle को कह दोगे Bye Bye
अगर बदलते मौसम में बीमारी से बचना है तो खाएं ये 8 फल-सब्ज़ियां, जो इम्यूनिटी को करती हैं बूस्ट
चाय के साथ परांठा खाना है स्वास्थ्य के लिए डेडली कॉम्बिनेशन, क्यों और कैसे पूरी जानकारी पढ़िए