चाइनीज़ डिशेज़ आजकल फ़ेवरेट फ़ूड में सबसे ऊपर आती हैं. बच्चे हों या बड़े सभी चाउमीन, नूडल्स, मनचूरियन और भी अलग-अलग चाइनीज़ डिशेज़ बड़े चाव से खाते हैं. इन्हें टेस्टी बनाने के लिए इसमें अजीनोमोटो (Ajinomoto) डाला जाता है, जिससे चाइनीज़ डिश का टेस्ट दोगुना हो जाता है. इसीलिए चाइनीज़ आइटम दूसरी डिशेज़ से अलग होते हैं. मगर जो अजीनोमोटो स्वाद को दोगुना करता है, क्या आप जानते हैं, वो है क्या और उसमें ऐसा क्या होता है जिससे टेस्ट इतना बेहतर हो जाता है?
दरअसल, अजीनोमोटो एक कपंना का नाम है, जो इस नमक जैसे दिखने वाले पाउडर को बनाती है. इसका नाम मोनो सोडियम ग्लुटामेट है. इसे चाइनीज़ सॉल्ट भी कहा जाता है क्योंकि इसका स्वाद सामान्य नमक से अलग होता है और इसे चाइनीज़ डिशेज़ में ज़्यादा डाला जाता है.
अजीनोमोटो नाम भले ही अलग सा लगता है, लेकिन इसमें जो पदार्थ होते हैं, वो भारत के ही हैं और आपके जाने-पहचाने हैं क्योंकि इसमें जो ग्लुटामिक एसिड होता है, वो टमाटर, प्याज़, मक्का, मशरूम, मछली आदि में होता है.
आपसे कोई स्वाद के बारे पूछे तो आप कहेंगे स्वाद, ख़ट्ठा, मीठा. कड़वा और नमकीन होता है, लेकिन अजीनोमोटो का स्वाद बिल्कुल ही अलग होता है. कुछ रिपोर्ट्स केअनुसार, इसके स्वाद को उमामी नाम दिया गया है.
आपको बता दें, इसे शुगरकैन मोलेसीस या फिर बीट मोलेसीस में अमोनियम सॉल्ट मिलाकर बनाया जाता है. वहीं कई रिपोर्ट्स की मानें तो ये इसके फ़ायदे होने के साथ-साथ कुछ नुकसान भी सामने आए हैं, जो ये हैं
1. अजीनोमोटो का स्वाद नमक की तरह होता है इसलिए इसे हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को नहीं खान चाहिए.
4. बच्चों को अजीनोमोटो का सेवन जितना हो कम करना चाहिए.
भले ही अजीनोमोटो के नुकसान हैं, लेकिन सही मात्रा में इसका सेवन करने से इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.