Weight Loss Tips: वज़न भी कम करना है और मसल्स भी बनानी हैं तो फ़ॉलो करें ये 6 टिप्स

J P Gupta

Weight Loss Tips: हर किसी की बॉडी अलग-अलग प्रकार की होती है. कोई कम खाकर भी मोटा नहीं होता तो कोई थोड़ा अधिक खा ले तो वज़न बढ़ जाता है. इसलिए सबके वज़न घटाने की प्रक्रिया भी अलग-अलग तरह से काम करती है. ये उनकी लाइफ़स्टाइल और खाने की आदतों पर भी डिपेंड करता है.


इसलिए आज हम एक्सपर्ट्स से पूछ कर कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप फ़ैट को बर्न कर Muscles बना सकते हैं. ये मोटापे को घटाने का बेस्ट तरीका भी है.

ये भी पढ़ें: बिना डाइटिंग किए कैसे वज़न कम कर सकते हैं, इसका जवाब इन 15 टिप्स में छिपा है 

1. Realistic लक्ष्य बनाएं 

हर कोई जल्द से जल्द वज़न कम करना चाहता है, लेकिन इसकी चाहत में शरीर को नुक़सान न पहुंचाएं क्योंकि तेज़ी से वेट लॉस होना बॉडी के लिए ठीक नहीं होता. इसलिए यथार्थवादी लक्ष्य बनाएं. शुरुआत 1 किलो वज़न करने से करें.

Clarion

2. अपने फ़ूड को मापना और ट्रैक करना शुरू करें

वास्तव में लोग खाए जाने वाले भोजन की मात्रा को कम आंकते हैं. इससे बचने के दो तरीके हैं पहला अपने खाने के हिस्से को मापना और दूसरा आप जो खा रहे हैं उस पर नज़र रखना. कैलोरी के अलावा आप Carbs, Fat, और Protein जैसे Macronutrients की निगरानी भी कर सकते हैं.

nateshealthyhabits

3. Calories में भारी कटौती न करें

वज़न कम करने के उद्देश्य से अपनी डाइट में भारी कटौती करने से बचें, क्योंकि एकदम से कम खाना खाने से फ़ैट नहीं मांसपेशियां को नुक़सान होने लगता है. इसलिए धीरे-धीरे खाने में कटौती करें.

medimetry

4. हेल्दी फ़ूड पहले खाएं 

खाना खाते समय हेल्दी फ़ूड पहले खाएं. इस तरह आप अपने भोजन से कैलोरी की मात्रा को बहुत कम कर सकते हैं. इसके लिए पत्तेदार सब्ज़ियां, दलिया, क्विनोआ, जौ, फलियां, और चावल आदि खाएं.

National

5. व्यायायाम 

Muscles को नुक़सान पहुंचाए बिना फ़ैट को कम करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है Exercise. इसलिए रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें. मगर अत्यधिक व्यायाम करने से बचें, ये आपके अंदर Burnout की समस्या को बढ़ा सकता है. ज़्यादा वर्कआउट करने से चोट लगने की भी संभावना रहती है.

veritas

6. भरपूर मात्रा में प्रोटीन खाएं

Muscles को मजबूत बनाने और नई मासपेशियों के विकास के लिए प्रोटीन बहुत आवश्यक है, ख़ासतौर पर जब आप वज़न कम रहे हैं. इसलिए अधिक मात्रा में प्रोटीन खाने की कोशिश करें. ये आपको मासपेशियों को बनाए रखने और फ़ैट को कम करने में मदद करेगा.

Tufts Health

वज़न कम करना है तो आज से ही इन्हें फ़ॉलो करना शुरू कर दो.

आपको ये भी पसंद आएगा
सावधान! कॉफ़ी पीना पहुंचा सकता है नुक़सान, जानिए किन 3 तरह के लोगों को Coffee से रहना चाहिए दूर
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
नींद नहीं आती तो Military Method की इन 6 टिप्स को अपनाओ और चैन की नींद पाओ
Bipolar Disorder: जानिए कितनी ख़तरनाक है ये मानसिक बीमारी, इसके लक्षण और इलाज क्या हैं
ग्रुप में वर्कआउट करने के होते हैं ये 5 बड़े फ़ायदे, एक बार जान लो एक्सपर्ट की बताई ये बातें
Sweaty Hands: जिन पुरुषों के हाथों में आते हैं ख़ूब पसीने, उनको जान लेने चाहिए कारण और ये 8 उपाय