गर्म पानी पीने के फ़ायदे: रोज़ सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से मिलेंगे ये 10 स्वास्थ्य लाभ

Kratika Nigam

हमारे शरीर के ज़्यादा हिस्सा पानी पर निर्भर है. इसलिए हमें ठंडा या गुनगुना पानी ख़ूब पीना चाहिए क्योंकि पानी की पर्याप्त मात्रा रहने से शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है. इसके अलावा पानी पीना स्किन के लिए भी अच्छा होता है, जितना ज़्यादा पानी पियेंगे उतने ही कम कील-मुहांसे होंगे. डॉक्टर भी गुनगुना पानी पीने की सलाह ज़रूर देते हैं. जो लोग रोज़ सुबह गुनगुना पानी पीते हैं उन्हें बाकी लोगों की अपेक्षा कम बीमारियां पकड़ती हैं.

आयुर्वेद के अनुसार, गुनगुना पानी पीना लाभकारी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं गुनगुना पानी पीने से क्या-क्या फ़ायदे मिलते हैं:

ये भी पढ़ें: गाजर का हलवा जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहत के लिए फ़ायदेमंद भी है, जानिए क्यों

1. ग्लोइंग स्किन के लिए 

रोज़ सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है. इससे स्किन ग्लो तो करती ही है साथ के साथ चेहरे पर कील-मुहांसे नहीं होते हैं.

sentinelassam

2. थकान दूर होती है

गर्म पानी पीने से शरीर फ़्रेश रहता है. इसलिए थकान होने पर गुनगुना पानी पिएं से शरीर की थकान दूर होगी.

indianexpress

3. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है

रोज़ गुनगुना पानी पीने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से होता है.

medicalnewstoday

4. कब्ज़ दूर करे

नियमित रूप से गुनगुना पानी पीने से पेट साफ़ रहता है और कब्ज़ की समस्या से छुटकारा मिलता है.

dailyhunt

5. बॉडी डिटॉक्सिफ़ाई करे

रोज़ाना गुनगुना पानी पीने से शरीर में मौजूद विषैले तत्व यूरीन के रास्ते से निकल जाते हैं, जिससे शरीर के सारे फ़ंक्शन सही से काम करते हैं.

thedailymeal

6. वज़न कम करे

गुनगुना पानी पीने से बॉडी का मेटाबॉलिज़्म बढ़ता है और अतिरिक्त फ़ैट बर्न होता है. इससे वज़न घटाने में मदद मिलती है. 

cloudinary

7. सर्दी ज़ुकाम से बचाए

हर मौसम में वायरल इनफ़ेक्शन का ख़तरा अधिक रहता है. इससे ज़्यादातर लोगों को सर्दी-ज़ुकाम की समस्या हो जाती है. ऐसे में अगर रोज़ 3-4 बार गुनगुना पानी पिया जाए तो सर्दी-ज़ुकाम से राहत मिलती है.

heilpraxisnet

8. डिप्रेशन से राहत

ठीक से नींद न आने की वजह से डिप्रेशन की समस्या होने लगती है. ऐसे में अगर रोज़ रात में सोने से पहले एक गिलास गुनगुना पानी पिया जाए तो नींद अच्छी आती है और डिप्रेशन की समस्या दूर होती है.

s-nbcnews

9. गले के इंफ़ेक्शन को दूर करे

रोज़ाना गुनगुना पानी पीने से गले में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं, जिससे गले के इंफ़ेक्शन में आराम मिलता है.

thesurgicalclinics

10. पीरियड के समय

महिलओं को पीरियड्स के दौरान गुनगुना पानी पीना चाहिए. इसे पीने से पेट में होने वाले दर्द में आराम मिलता है.

northshore

जितना हो सके उतना गुनगुना पानी पिओ!

आपको ये भी पसंद आएगा
इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल
Male Fertility: पुरुषों में भी होता है बांझपन, इससे बचना है तो ज़रूर खाएं ये फल-सब्ज़ियां
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
Bamboo Bottles: बांस की बोतल से पानी पीने के फ़ायदे जानकर आप Plastic Bottle को कह दोगे Bye Bye
अगर बदलते मौसम में बीमारी से बचना है तो खाएं ये 8 फल-सब्ज़ियां, जो इम्यूनिटी को करती हैं बूस्ट
चाय के साथ परांठा खाना है स्वास्थ्य के लिए डेडली कॉम्बिनेशन, क्यों और कैसे पूरी जानकारी पढ़िए