वायु प्रदूषण: दिल्ली की टॉक्सिक हवा से लोग ख़ुद को कैसे बचाएं, जानिए 10 आसान टिप्स

J P Gupta

Air Pollution: दिवाली के बाद उत्तर भारत के शहरों की Air Quality ख़तरनाक स्तर तक पहुंच जाती है. ख़तरनाक AQI लेवल में सांस लेने से लोगों को फेफड़ों की बीमारियां, दिल से संबंधित बीमारियां, आंख- नाक और गले में जलन जैसी तकलीफे़ें हो सकती हैं. यहां तक की इससे कैंसर होने की संभावना भी बढ़ जाती है.


ऐसे में हमें ख़ुद को ज़हरीली हवा से बचाना बहुत ज़रूरी हो जाता है. चलिए एक्सपर्ट्स की मदद से जानते हैं कि कैसे हम ख़ुद को इस ज़हरीली हवा का शिकार होने से बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से ख़ुद को बचाना है तो इन 3 चीज़ों को आज और अभी से अपनी डाइट में शामिल कर लो 

1. घर में ही रहें

जब AQI लेवल ख़राब हो तो जहां तक हो सके घर में ही रहने की कोशिश करें. स्वच्छ हवा होने पर ही बाहर निकलें.

Adobe

2. बाहर एक्सरसाइज़ न करें

ज़हरीली हवा में एक्सरसाइज़ करने से बचना चाहिए. ख़ासकर सुबह मॉर्निंग वॉक या एक्सरसाइज़ के लिए बाहर जाने सें बचें. कोशिश करें घर पर ही व्यायाम किया जा सके.

hearstapps

3. N95 मास्क 

प्रदूषित हवा में नॉर्मल मास्क काम नहीं करते. इससे निपटने के लिए आपको N95 मास्क की ज़रूरत होगी. इसलिए बाहर जाएं तो N95 मास्क लगाकर ही निकलें. 

harvard

4. कूड़ा-सूखी पत्तियां आदि न जलाएं 

कुछ लोग कूड़ा-सूखी पत्तियां आदि जलाकर उसे ख़त्म करते हैं. ऐसा करने से बचें क्योंकि इसका धुंआ वायु प्रदूषण को बढ़ाने में मदद करता है. ये स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं.

unsplash

5. एयर प्यूरिफ़ॉयर्स का इस्तेमाल करें 

Air Pollution बढ़ने पर घर में एयर प्यूरिफ़ॉयर्स का इस्तेमाल करें. समय-समय पर इके फ़िल्टर भी चेंज करते रहें. बाज़ार से अच्छी क्वालिटा का ही Air Purifiers लेकर आएं. 

lifestyleasia

6. हवा को शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं 

घर के अंदर हवा को शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं जैसे एलोवेरा, पीस लिली, स्पाइडर प्लांट आदि. ये प्राकृतिक वायु शोधक के रूप में काम करते हैं. ये घर में आराम से सांस लेने में आपको मदद करेंगे. 

hearstapps

7. धूम्रपान को कहें ना  

घर के अंदर कतई धूम्रपान न करें. हो सके तो बाहर भी स्मोक करने से बचें. नो स्मोकिंग ज़ोन बनाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें.

scot

8. विटामिन C और ओमेगा फै़टी एसिड युक्त फ़ूड खाएं 

अपनी डाइट में विटामिन सी और ओमेगा फै़टी एसिड से भरपूर फल और सब्ज़ियों को शामिल करें. ये आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट कर प्रदूषण के दुष्प्रभावों को दूर रखने में मदद करेंगे. 

carespot

9. रोज़ाना भाप लें 

हर शाम भाप लें. भाप वाले पानी में कुछ बूंदे नीलगिरी के तेल की डालें, इससे आपके वायु-मार्ग को आराम मिलेगा. ये आपके शरीर से प्रदूषण के हानिकारक कणों को बाहर निकालने में भी मदद करेगा. 

deccanherald

10. सबको मास्क के महत्व के बारे में बताएं 

वायु प्रदूषण से बचने में मास्क एक कारगर हथियार है. बच्चों और बड़ों को इसके महत्व के बारे में बताएं. कोरोना काल में तो ये और भी ज़रूरी है कि हम जब भी कहीं बाहर जाएं तो मास्क लगाकर ही जाएं. 

penntoday

इन टिप्स को अपनाकर आप भी प्रदूषित हवा से ख़ुद की रक्षा कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है