Benefits Of Raita: खीरे से लेकर बूंदी तक गर्मी में बनाएं ये 6 रायते, जिन्हें खाने से मिलेंगे 6 फ़ायदे

Kratika Nigam

Benefits Of Raita: गर्मी के दिनों में खाने से मन हट जाता है. कुछ भी खाओ मन और पेट भरा-भरा ही लगता है. इसलिए गर्मी के दिनों में खाने को ज़ायकेदार बनाने के लिए कभी दही तो कभी सलाद का सहारा लिया जाता है. साथ ही, गर्मी के दिनों में रायते का भी ऑप्शन होता है. ये रायता सिर्फ़ ऑप्शन नहीं है, बल्कि इसके ज़बरदस्त फ़ायदे भी हैं. ठंडा-ठंडा रायता खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ शरीर को भी हेल्दी (Benefits Of Raita) रखता है. इसे खाने से पेट से संबंधी बीमारियों में राहत मिलती है.

गर्मी में एक तरह का रायता नहीं, बल्कि आप कई तरह के रायते बना सकते हैं और उन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से रायते हैं?

ये भी पढ़ें: Benefits Of Curd In Summers: दही खाने से दिल से लेकर इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने तक मिलते हैं ये 10 फ़ायदे

Benefits Of Raita

1. बूंदी रायता (Boondi Raita)

बूंदी का रायता बनाने के लिए दही लें उसे अच्छे से फेट कर उसमें नमक मिर्ची मिला लें फिर बूंदी डाल दें. इसके बाद,  भुना पिसा जीरा और चाहें तो 2-3 काली मिर्च कूटकर डाल लें. फिर इस रायते को तोड़ी देर के लिए फ़्रिज में रख दें. तैयार रहे बढ़िया और ठंडा-ठंडा रायता.

2. फ़्रूट रायता (Fruit Raita)

फ़्रूट रायता बनाने के लिए कुछ फल लें उन्हें छेट-छेट टुकड़ों में काट लें फिर सादा दही लेकर उसमें स्वादानुसार नमक, पिसी शक्कर और मिर्ची मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें.  इसके बाद, दही में सारे फल डालकर थोड़ा सा इलायची पाउडर डालकर फ़्रिज में रख दें ठंडा होने के बाद सर्व करें.

3. प्याज़ टमाटर रायता (Pyaaz Tamatar Raita)

सादे दही में नमक, हरी मिर्च भुना पिसा जीरा, काला नमक मिलाकर पेस्ट तैयार करें फिर उसमें बारीक कटे प्याज़ और टमाटर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. बन गया जल्दी और टेस्टी रायता.

4. खीरा रायता (Cucumber Raita)

खीरे का रायता बनाने के लिए दही में बारीक पिसा खीरा मिलाने के साथ-साथ काला नमक, सफ़ेद नमक, लाल या हरी मिर्च और भुना पिसा जीरा अच्छे से मिला लें. रायते को टेस्टी बनाने के लिए 2-3 काली मिर्च पीस कर पाउडर की तरह ऊपर छिड़क दें और फिर हरी धनिया पत्ती से रायते को गार्निश करें. तैयार है आपका खीरा रायता.

5. मिक्स वेज रायता (Mix Veg Raita)

खीरा, गाजर, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया पत्ती को बारीक काट लें साथ ही उबले हुए आलू को मैश कर लें. फिर दही का पेस्ट तैयार करके उसमें सब चीज़ें मिला लें. इसके बाद, भुना-पिसा जीरा, काला और सादा नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. देखा कितना सिंपल है मिक्स वेज रायता बनाना.

6. लौकी रायता (Lauki Raita)

लौकी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस में घिस लें फिर घिसी हुई लौकी को भगोने में पानी लेकर उबाल लें. जब वो पक जाए तो उसे अच्छे से निचोड़ लें. इसके बाद दही को बाकी रायतों की तरह तैयार कर लें यानि उसमें नमक, भुना-पिसा जीरा, हरी मिर्च और लाल मिर्च डालकर पेस्ट तैयार कर लें फिर इस पेस्ट में लौकी को डालकर अच्छे से मिला लें. आख़िर में हरी धनिया की पत्ती काटकर डाल दें, तैयार है आपका टेस्टी रायता.

गर्मियों में रायता खाना के फ़ायदे (Benefits Of Raita)

1. पाचन तंत्र मज़बूत करे

गर्मी के मौसम में पेट ख़राब की समस्या ज़्यादा होती है इसकी वजह होती है पाचन तंत्र का कमज़ोर होना. इसलिए गर्मी में रायता खाने से पाचन तंत्र मज़बूत बनता है और पेट संबंधी बीमारियां कम होती है.

whiskaffair

2. दांत और हड्डियां मज़बूत होती हैं

रायते में कैल्शियम और प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है और ये दोनों ही हमारे शरीर की हड्डियों को मज़बूत करने में सहायक होते हैं. इसलिए रायते का सेवन करने से हड्डियां और दांत दोनों मज़बूत होते हैं.

yourhealth

3. बढ़ते वज़न कंट्रोल करे

बढ़ते वज़न को रोकने के लिए रायता बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें वसा और कैलोरी की मात्रा कम होती है, इसलिए इसका सेवन करने से वज़न नहीं बढ़ता है.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2022: सहरी के समय इन 10 चीज़ों को खाने से पूरे दिन नहीं लगेगी भूख और प्यास

openaccessgovernment

4. लू से करता है बचाव

गर्मी के दिनों में सबसे बड़ी समस्या होती है लू की. गर्म-गर्म हवाओं के थपेड़े शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए गर्मी में रायता खाने से लू की समस्या से बचने में मदद मिलती है और रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है.

prabhasakshi

5. हार्ट के लिए फ़ायदेमंद होता है

गर्मी के दिनों में ज़्यादा ऑयली खाना खाने से दिल के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए, इससे बचने के लिए अगर रोज़ रायते का सेवन किया जाए तो दिल से संबंधित बीमारियों का ख़तरा कम होता है. इसके अलावा, खीरा का रायता आसानी से पच जाता है और हाई ब्लड प्रेशर के जोखिम को कम करता है.

abplive

6. डायबिटीज़ कंट्रोल करता है

डायबिटीज़ के पेशेंट को रायते का सेवन करना चाहिए इससे डायबिटीज़ कंट्रोल रहती है क्योंकि रा.ते में होने वाले पोषक तत्व डायबिटीज़ को बढ़ने नहीं देते हैं.

roshanhealthcare

गर्मी में इन 6 तरह के रायतों को डाइट में शामिल करके खाने का स्वाद और स्वास्थ दोनों को ठीक रखें.

आपको ये भी पसंद आएगा
इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल
Male Fertility: पुरुषों में भी होता है बांझपन, इससे बचना है तो ज़रूर खाएं ये फल-सब्ज़ियां
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
Bamboo Bottles: बांस की बोतल से पानी पीने के फ़ायदे जानकर आप Plastic Bottle को कह दोगे Bye Bye
अगर बदलते मौसम में बीमारी से बचना है तो खाएं ये 8 फल-सब्ज़ियां, जो इम्यूनिटी को करती हैं बूस्ट
चाय के साथ परांठा खाना है स्वास्थ्य के लिए डेडली कॉम्बिनेशन, क्यों और कैसे पूरी जानकारी पढ़िए