Types of Rest: Physical और Mental Rest के अलावा, ये हैं वो 7 Rest जो बॉडी और आपके दिमाग़ दोनों के लिए ज़रूरी हैं

Kratika Nigam

Types of Rest: आजकल जैसी ज़िंदगी हम जीते हैं उसमें तनाव होना आम बात हो गई है जिसके लिए खान-पान से लेकर हमारे जीने के तौर-तरीक़े भी ज़िम्मेदार हैं क्योंकि हर किसी को हर किसी से आगे बढ़ने और निकलने की होड़ लगी हुई है. ऐसे में भागमभाग भरी ज़िंदगी में खाने का और सोने का होश ही नहीं रह गया है. अगर एक बार को टाइम पर लेट भी गए तो उसके बाद भी पूरी रात यही सोचने में बीत जाती है कि ऐसा क्या करें कि कुछ बेहतर कर पाएं. ज़िंदगी में कुछ हासिल कर पाएं.

इससे कुछ हासिल हो न हो, लेकिन बीमार ज़रूर हो जाओगे. इसलिए शरीर को इस भेड़ चाल से आराम देने की ज़रूरत है. सिर्फ़ आंखें बंद करके सोना ही Rest करना नहीं होता है. अगर आप पूरी तरह से शरीर को आराम देना चाहते हैं तो आपको इन 7 तरह के Rest (Types of Rest) के बारे में पता होना ज़रूरी है.

Image Source: adventhealth

Types of Rest

1. Physical Rest

अपर्याप्त नींद और ओवर ट्रेनिंग करने से शरीर की एनर्जी ख़त्म होने लगती है. ऐसे में शरीर को दो तरह के आराम देने बहुत ज़रूरी हैं. Active (सक्रिय) और Passive (निष्क्रिय).

Passive (निष्क्रिय)
इसमें आपको रात में 7 घंटे से ज़्यादा सोना है और जब ज़रूरत लगे तो Power Nap भी ले सकते हैं.

Image Source: napzzz

Active (सक्रिय)
इसमें आप स्ट्रेच कर सकते हैं. साथ ही मसाज ले सकते हैं. इसके अलावा, Ergonomic Chair और Desk का इस्तेमाल काम करने के दौरान करेंगे तो आराम मिलेगा.

Image Source: self

2. Mental Rest

मानसिक आराम की कमी तब होती है जब हम दिमाग़ पर बिना बात का प्रेशर डालते हैं और उसे अधिक सोचने पर मजबूर करते हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखें:

Image Source: meistertask
Image Source: azureedge

3. Social Rest

इसमें आपको ज़्यादा सोशल होने की ज़रूरत होती है साथ ही उन लोगों से ज़्यादा मिलें-जुलें जिनसे मिलना आपको अच्छा लगता है. साथ ही ऐसे लोगों से न मिलें जो आपको नेगेटिव फ़ील कराते हैं. इसके अलावा अगर आप Introvert हैं तो अपने लिए थोड़ा समय निकालें, जिसमें आप ख़ुद को समझें और जानें.

Image Source: tosshub

4. Spiritual Rest

वो चीज़ करें, जो आपके लिए बड़ी हो या आपको बड़ा फ़ील कराए. अगर भगवान के प्रति आस्था है तो आप अध्यात्म से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. किसी सोशल वर्क में वॉलंटियर के तौर पर काम करें या फिर कोई ऐसा काम करें जो आपको प्रेरणा दे.

Image Source: blob

5. Sensory Rest

आज कल टेक्नॉलजी के प्रति लोग ज़्यादा एक्टिव होते हैं. ऐसे में उन्हें Sensory Rest की ज़रूरत होती है. इसके लिए सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लें. ज़्यादा इंफ़ॉर्मेशन न लें. वीडियो मीटिंग से ख़ुद को आराम दें. साथ ही, शाम को शरीर और दिमाग़ को आराम देने के लिए कुछ ऐसा प्लान करें जो आपको सुकून दे. अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर या फिर म्यूज़िकल शो पर जाएं.

Image Source: wordpress

6. Emotional Rest

इमोशनली आप तब टूटते हैं, जब आपको कोई समझता नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों के साथ समय बिताएं जिनके साथ आप ख़ुद को सेफ़ महसूस करते हैं. या जिनके पास होने पर अगर आप सही हैं तो वो आपका साथ देंगे. अगर आप इस तनाव से ज़्यादा समय से गुज़र रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है. मगर उस एयर लाइन अटेंडेंट की तरह न बनें, जिसे लोगों के सामने हमेशा मुस्कुराते रहना पड़ता है.

Image Source: healthline

7. Creative Rest

अगर आप क्रिएटिविटी पर विश्वास रखते हैं तो फिर उसकी सराहना ज़रूर करें फिर चाहे वो नेचुरल (Natural) हो या किसी शख़्स के द्वारा (Human Created) की हुई. नेचुरल का मतलब, सनसेट या सनराइज़ देखें. मन उदास लगे तो थोड़ा नेचर के साथ समय बिताए, टहलने निकल जाएं. Human Created का मतलब, अगर ऐतिहासिक चीज़ें अच्छी लगती हैं तो किसी म्यूज़ियम में चले जाएं. इसके अलावा, मधुर संगीत या अच्छी किताबों से जुड़ें, जिससे आपको सुकून और प्रेरणा दोनों मिले.

Image Source: mymodernmet

अगर आप सच में स्वस्थ और एनर्जेटिक रहना चाहते हैं तो आपको सिर्फ़ नींद और हेल्दी डाइट के बारे में ही नहीं, इस तरह के आराम के बारे में भी पता होना चाहिए और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी इसके बारे में बताना ज़रूरी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे