इसमें कोई दो राय नहीं कि आधुनिक विश्व में कई बड़े आविष्कार और नई खोजें की हैं. इन आविष्कारों की वजह से इंसानी जीवन काफ़ी आसान हुआ है. लेकिन, अगर हम इतिहास के पन्ने उठाएं, तो पाएंगे कि कई ज़रूरी आविष्कार प्राचीन विश्व में पहले से ही किए जा चुके थे, जिनके आधार पर कई नई आधुनिक चीज़ों का निर्माण किया गया. आइये, आपको बताते हैं उनसे में कुछ आविष्कारों के बारे में जिन्होंने आधुनिक विश्व की नींव रखने का काम किया.
1. सबसे पहला इंटरनेट ARPANET , जिसका आविष्कार 1969 में किया गया था और इसने 29 अक्टूबर 1969 को पहला संदेश भेजा था.
2. हवाई जहाज़, जिसने दुनिया को क़रीब लाने का काम किया. सबसे पहला एयरक्राफ़्ट राइट बंधु ने 1903 में बनाया था.
3. इलेक्ट्रिक लाइट, जिसका आविष्कार 19वीं शताब्दी की शुरुआत में हम्फ्री डेवी द्वारा किया गया था.
4. स्टील का आविष्कार, जिसने इमारतों, मशीन, हथियार व अन्य कई चीज़ों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.
5. टेलिग्राफ़, जिसने संचार क्रांति की नींव रखी. इसका आविष्कार Samuel Morse द्वारा 1830s-40s के बीच किया गया था.
6. कंप्यूटर, जिसका आविष्कार Charles Babbage द्वारा किया गया था.
7. न्यूज़पेपर, जो आसपास और विश्व की घटनाओं को जानने का सशक्त माध्यम बना. माना जाता है कि प्रारंभिक न्यूज़पेपर की शुरुआत ‘Acta Diurna’ के रूप में प्राचीन रोम में की गई थी.
8. कागज़ भी विश्व के बड़े आविष्कारों में से एक है. इसका आविष्कार Ts’ai Lun नामक एक चीनी ने किया था.
9. Zero (0) के आविष्कार ने भी विश्व की काया पलट करने का काम किया. इसका आविष्कार प्राचीन भारत में किया गया था.
ये भी देखें : इंसानों के काम आने वाले कई आविष्कार हैं, पर ये 15 आविष्कार बस हंसाने के काम आते हैं
10. भाप से चलने वाली ट्रेन, जिसका आविष्कार एक ब्रिटिश इंजीनियर Richard Trevithick द्वारा 1804 में किया गया था.
11. वैक्सिन, जिसे मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है. माना जाता है कि Edward Jenner नामक डॉक्टर ने पहली वैक्सीन बनाई थी और इन्हें ही vaccinology का जनक माना जाता है.
12. प्रीटिंग प्रेस, जिसका आविष्कार Johannes Gutenberg द्वारा 1436 में किया गया था.
ये भी देखें : दुनिया के 21 ऐसे आविष्कार जो अजीबोगरीब होने के साथ-साथ अद्भुत भी हैं…
13. घड़ी, जिसने समय के महत्व को बताया. माना जाता है कि प्राचीन समय में लोग सूर्य की अवस्था के आधार पर समय का पता लगाते थे. वहीं, आधुनिक घड़ी का आविष्कार जर्मनी के Peter Henlein ने किया था.
14. कंपास का आविष्कार, जिसने दिशाओं का पता लगाने में मदद की. माना जाता है कि इसका आविष्कार 14वीं शताब्दी के दौरान चीन में किया गया था.
15. पहिया, जिसने विश्व को गति देने का काम किया. हालांकि, इसका आविष्कार कब और किसके द्वारा किया गया, इससे जुड़ी सटीक जानकारी का अभाव है. लेकिन, माना जाता है कि सुमेर सभ्यता के दौरान लकड़ी के पहियों का इस्तेमाल किया गया था.
तो दोस्तों ये थे वो प्राचीन आविष्कार जिन्होंने आधुनिक विश्व की नींव रखने का काम किया. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.