2020 का वो क़िस्सा जब बिना कपड़ों के जेल से एक साथ भागे 200 क़ैदी, सेना भी रह गई थी हैरान

Abhay Sinha

200 Naked Prisoners Run From Jail Uganda: इस दुनिया में हर रोज़ बहुत सी अजीबो-ग़रीब घटनाएं होती रहती हैं. मगर उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं, जिन्हें न तो इंसानी ज़ेहन भुला सकता है और ना ही इतिहास. अफ़्रीका देश युगांडा में भी आज से तीन साल पहले कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ये वो वारदात थी, जब जेल में बंद 200 खूंखार क़ैदी कपड़े उतार कर फ़रार हो गए थे. (Weird Jail Break Incidents)

psmag

आइए जानते हैं कि कैसी हुई थी ये वारदात और आख़िर क्यों जेल से भागने के लिए क़ैदियों ने कपड़े उतार दिए थे.

जब जेल में बरसने लगीं AK 47 की गोलियां

इस घटना को सुन कर ज़्यादातर लोगों को लगता है कि ये बात कई दशकों पुरानी होगी. मगर हैरानी की बात है कि ये वारदात महज़ 3 साल पहले यानि साल 2020 में घटी थी. युगांडा के पूर्वोत्तर इलाके में सैन्य छावनी के पास मोरेटो जिले की जेल में बहुत से खूंखार अपराधी क़ैद थे. वैसे तो जेल से कैदियों का फ़रार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इन कैदियों की संख्या सैकड़ों में थी और इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ काम किया था. (Uganda Jail)

voanews

200 Naked Prisoners Run From Jail Uganda

दरअसल, अचानक ही क़ैदियों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था. इतना ही नहीं, उनसे 15 AK 47 समेत कई हथियार भी छीन लिए. फिर जेल में ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू हो गई. (Fights In Jail)

कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट और गोलीबारी में 2 क़ैदी और एक सैनिक मारा गया. हालांकि वे अपने मिशन में कामयाब रहे और 200 क़ैदी जेल तोड़ कर फ़रार हो गए. मगर दिलचस्प बात ये थी कि सभी क़ैदी बिना कपड़ों के भागे थे.

बिना कपड़ों के जेल से क्यों भागे 200 क़ैदी?

इस वारदात की सबसे हैरान करने वाली बात यही थी कि क़ैदियों ने जेल से भागने से पहले अपने कपड़े उतार दिए थे.

newsweek

दरअसल, युगांडा में कैदियों को जेल में रखने के दौरान पीले रंग की ड्रेस दी जाती है. इन क़ैदियों ने भी वही ड्रेस पहन रखी थी. कैदियों को डर था कि उनकी पीली रंग की ड्रेस अगर उनके साथ रही तो पुलिस या सेना उन्हें पहचान लेगी. ऐसे में उन्होंने शरीर पर पहने हुए सारे कपड़े वहीं उतारे और ऐसे ही वहां से भाग निकले और जंगल में छिप गए.

बता दें, ये सारे कैदी पशु हत्या के मामले में जेल के अंदर बंद थे और काफी शातिर थे. कई खूंखार अपराधी भी शामिल हैं. वहीं, कुछ ऐसे क़ैदी भी थे, जिन पर हत्या, रेप, डकैती, चोरी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे.

ये भी पढ़ें: 100 साल से भी पुरानी वो 18 तस्वीरें, जिनमें जेल में बंद क़ैदियों की ज़िंदगी क़ैद है

आपको ये भी पसंद आएगा
क़िस्सा: जब शाहरुख़ को पत्रकारों से पंगा लेना पड़ा भारी और फिर उनको जेल तक जाना पड़ गया
ये हैं दुनिया की 10 हाई सिक्योरिटी वाली Jail, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता
Video: बेंगलुरु का ये Jail नहीं रेस्टोरेंट है, जहां कै़दी की तरह खाने का मज़ा ले रहे हैं लोग
तिहाड़ जेल के इस जेलर की बॉडी देख ख़ौफ़ खाते हैं क़ैदी, 19 का डोला 48 इंच की है छाती
पढ़िए वो क़िस्सा, जब पुलिस वाले के एक ही थप्पड़ में संजय दत्त ने कु़बूल कर लिया था गुनाह
Nalini Sriharan: सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाली भारतीय महिला क़ैदी नलिनी की कहानी