200 Naked Prisoners Run From Jail Uganda: इस दुनिया में हर रोज़ बहुत सी अजीबो-ग़रीब घटनाएं होती रहती हैं. मगर उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं, जिन्हें न तो इंसानी ज़ेहन भुला सकता है और ना ही इतिहास. अफ़्रीका देश युगांडा में भी आज से तीन साल पहले कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ये वो वारदात थी, जब जेल में बंद 200 खूंखार क़ैदी कपड़े उतार कर फ़रार हो गए थे. (Weird Jail Break Incidents)
आइए जानते हैं कि कैसी हुई थी ये वारदात और आख़िर क्यों जेल से भागने के लिए क़ैदियों ने कपड़े उतार दिए थे.
जब जेल में बरसने लगीं AK 47 की गोलियां
इस घटना को सुन कर ज़्यादातर लोगों को लगता है कि ये बात कई दशकों पुरानी होगी. मगर हैरानी की बात है कि ये वारदात महज़ 3 साल पहले यानि साल 2020 में घटी थी. युगांडा के पूर्वोत्तर इलाके में सैन्य छावनी के पास मोरेटो जिले की जेल में बहुत से खूंखार अपराधी क़ैद थे. वैसे तो जेल से कैदियों का फ़रार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इन कैदियों की संख्या सैकड़ों में थी और इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ काम किया था. (Uganda Jail)
200 Naked Prisoners Run From Jail Uganda
दरअसल, अचानक ही क़ैदियों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था. इतना ही नहीं, उनसे 15 AK 47 समेत कई हथियार भी छीन लिए. फिर जेल में ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू हो गई. (Fights In Jail)
कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट और गोलीबारी में 2 क़ैदी और एक सैनिक मारा गया. हालांकि वे अपने मिशन में कामयाब रहे और 200 क़ैदी जेल तोड़ कर फ़रार हो गए. मगर दिलचस्प बात ये थी कि सभी क़ैदी बिना कपड़ों के भागे थे.
बिना कपड़ों के जेल से क्यों भागे 200 क़ैदी?
इस वारदात की सबसे हैरान करने वाली बात यही थी कि क़ैदियों ने जेल से भागने से पहले अपने कपड़े उतार दिए थे.
दरअसल, युगांडा में कैदियों को जेल में रखने के दौरान पीले रंग की ड्रेस दी जाती है. इन क़ैदियों ने भी वही ड्रेस पहन रखी थी. कैदियों को डर था कि उनकी पीली रंग की ड्रेस अगर उनके साथ रही तो पुलिस या सेना उन्हें पहचान लेगी. ऐसे में उन्होंने शरीर पर पहने हुए सारे कपड़े वहीं उतारे और ऐसे ही वहां से भाग निकले और जंगल में छिप गए.
बता दें, ये सारे कैदी पशु हत्या के मामले में जेल के अंदर बंद थे और काफी शातिर थे. कई खूंखार अपराधी भी शामिल हैं. वहीं, कुछ ऐसे क़ैदी भी थे, जिन पर हत्या, रेप, डकैती, चोरी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे.
ये भी पढ़ें: 100 साल से भी पुरानी वो 18 तस्वीरें, जिनमें जेल में बंद क़ैदियों की ज़िंदगी क़ैद है