जानिए एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में दिल दहलाने वाली बातें, जो बेचता था इंसानों का भुना मांस

Nripendra

इस दुनिया में इंसानी रूप में हैवान भी मौजूद होते हैं. ये हैं हत्यारे और बलात्कारी. वहीं, जब हम सीरियल किलिंग की बात करते हैं, तो ऐसे कई हैवानों का नाम सामने आता है, जिनकी दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी होश उड़ाने का काम करती है. वैसे तो इतिहास ख़ूंखार सीरियल किलर के नामों भरा पड़ा है, लेकिन इस लेख में एक अमेरिकी सीरियल किलर Joseph Roy Metheny के बारे में बताने जा रहे हैं. इस हत्यारे से जुड़ी बातें आपकी रातों की नींद उड़ा सकती हैं. आइये क्रमवार जानते हैं इस सीरियल किलर के बारे में.

1. जिसे लोगों को मारने में आता था मज़ा  

blog.ipleaders

कहते हैं कि जोसफ़ को लोगों को मारने में मज़ा आता था. पुलिस के सामने इसने कुबूल किया था कि वो हत्या को इंजॉय करता था और उसने कभी इसकी माफ़ी विक्टिम की परिवार वालों से नहीं मांगी. 

2. भारी-भरकम शरीर वाला इंसान  

express.co.uk

Joseph Roy Metheny एक भारी भरकम शरीर वाला इंसान था. जानकारी के अनुसार, उसका वजन लगभग 450 पाउंड (लगभग 204 किलो) था. वहीं, उसकी लंबाई 6 फीट से भी ज़्यादा थी.

3. कब हत्या करना शुरू किया किसी को पता नहीं 

shouselaw

जोसफ़ ने कब हत्या करना शुरू किया इस विषय में सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. कोई कहता है कि उसने सबसे पहली हत्या 1994 को की थी, तो वहीं कोई कहता है कि उसने पहला मर्डर 1976 में किया था.

4. विक्टिम के भागने पर ही उसे पुलिस पकड़ पाई

businessinsider

जानकारी के अनुसार, Rita Kemper नाम की एक वैश्या उसकी अंतिम विक्टिम थी. जोसफ़ ने उसका अपहरण कर लिया था और मारने की तैयार में था. लेकिन, वो उसके चंगुल से भाग पाने में सफल रही. इसके बाद पुलिस उसे पकड़ पाई.  

ये भी पढ़ें : दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक ‘Serial Killers’, इनकी कहानी जानकर नहीं आएगी रातों को नींद

5. बेचता था इंसानी मांस  

कहते हैं उसने Kimberly Spicer और Catherine Ann Magaziner नाम की दो महिलाओं का कत़्ल किया था. वहीं, जोसफ़ ने उनके मांस को लोगों को खिलाने के लिए सड़क किनारे एक BBQ stand लगाया था. वहीं, जानकर हैरानी होगी कि वो बोलता था कि इंसानी मांस और पोर्क के स्वाद में ज़्यादा अंतर नहीं होता.

6. खोपड़ी के साथ काम सुख  

thedickinsonpress

जोसफ़ के बारे में कहा जाता है कि उसने कई घिनौने काम भी किए हैं. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि उसने Catherine Ann Magaziner नाम की एक महिला का मर्डर किया था. वो महिला एक वैश्या थी. जोसफ़ ने उस वैश्या को अपने स्थान पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी. कहते हैं कि 6 महीने बाद वो उस स्थान पर गया था जहां उसने Catherine के मृत शरीर के कुछ भागों का फेंक दिया था. उसे वहां Catherine की खोपड़ी मिली थी, जिसके संग उसने अपनी काम वासना को तृप्त किया था.

ये भी पढ़ें : ये हैं दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक हथियार, पल में सब तबाह कर देने की रखते हैं ताक़त

7. दो बेघर इंसानों को भी मारा था 

opindia

कहते हैं कि उसने दो बेघर इंसानों का कत़्ल कुल्हाड़ी से किया था. सिर्फ़ कत़्ल नहीं किया बल्कि मृत शरीर के कई छोटे-छोटे टुकड़े कर डाले थे.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मुगल सम्राट जहांगीर ने बनवाया था दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का, जानें कितना वजन था और अब कहां हैं
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
Old Photos Of Palestine & Israel: 12 तस्वीरों में देखें 90 साल पहले कैसा था इज़रायल और फ़िलिस्तीन
जानिए आज़ादी की लड़ाई में गांधी जी का सहारा बनने वाली ‘लाठी’ उन्हें किसने दी थी और अब वो कहां है
भारत का वो ‘बैंक’ जिसमें थे देश के कई क्रांतिकारियों के अकाउंट, लाला लाजपत राय थे पहले ग्राहक
आज़ादी से पहले के ये 7 आइकॉनिक भारतीय ब्रांड, जो आज भी देश में ‘नंबर वन’ बने हुए हैं