Astronaut Played Golf On The Moon: स्पेस मिशन हमेशा एक्साइटिंग होते हैं. धरती से इतर किसी दूसरी दुनिया का जानने का मौक़ा मिलता है. मगर कभी-कभी अंतरिक्ष में कुछ ऐसा हो जाता है, जो हर किसी को हैरान कर के रख देता है. जैसे कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के आठवें मून मिशन के दौरान हुआ, जब अंतरक्षित यात्री चांद पर गोल्फ़ खेलने लगा.
Astronaut Played Golf On The Moon
जी हां, ये हैरतअंगेज़ कारनामा 6 फ़रवरी 1971 को हुआ था. दिलचस्प बात ये है कि एस्ट्रोनॉट ऐसा कुछ करने वाला है, इसका अंदाज़ा ख़ुद NASA को भी नहीं था.
चांद की सतह पर हुआ हैरतअंगेज़ कारनामा
31 जनवरी, 1971 को NASA ने अपना आठवां मून मिशन लॉन्च किया. नासा के लिए यह मिशन काफी खास था, इसके लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को चुना गया था. ये अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड, स्टुअर्ट रूसा और एडगर मिशेल थे.
6 फरवरी 1971 को अपोलो-14 चांद की सतह पर उतरा. मगर फिर जो हुआ उसे देख दुनिया हैरान रह गई. अपोलो-14 की लैंडिंग के बाद एलन शेफर्ड बाहर आए. उनके हाथ में गोल्फ़ स्टिक और बॉल थी. फिर देखते ही देखते वो चांद की ज़मीन पर गोल्फ़ खेलने लगे.
NASA भी एलन के इरादे से था अंजान
सबसे दिलचस्प बात थी कि NASA को भी नहीं मालूम था कि एलन शेफर्ड कुछ ऐसा करने वाले हैं. उसे तो ये भी नहीं पता था कि एलन गोल्फ़ स्टिक अपने साथ लेकर गए हैं.
दरअसल, एलन अंतरिक्ष की गुत्थियों को सुलझाने के अलावा वो गोल्फ़ के भी शौक़ीन थे. ऐसे में जब वो चांद पर जाने लगे तो वो गोल्फ़ स्टिक और 2 बॉल्स को अपने स्पेस सूट में छिपाकर ले गए थे. उन्होंने किसी को इसकी जानकारी तक नहीं दी.
चांद पर पहुंचने के बाद उन्होंने गोल्फ़ खेला और दो बॉल मारीं. इसमें एक बॉल चांद की सतह पर दूर गिरी उसका नाम ‘जैवेलिन कार्टर’ रखा गया. इस तरह एलन शेफ़र्ड चांद पर गोल्फ़ खेलने वाले पहले इंसान बन गए.
म्यूज़ियम में रखी है गोल्फ़ स्टिक
NASA का ये मिशन 9 दिन 2 मिनट तक चला. इस दौरान शेफर्ड और एडगर मिशेल ने चांद की सतह पर क़रीब 9 घंटे का समय बिताया. दोनों वहां से क़रीब 42 किलो चट्टान और मिट्टी लेकर लौटे. वो चट्टान 450 करोड़ साल पुराने क्रिस्टेलाइन रॉक की थी, जो एकदम सफ़ेद था.
जब एलन वापस आए तो लम्बे समय चांद पर गोल्फ खेलने के कारण चर्चा में रहे. उनकी गोल्फ़ स्टिक को USGA गोल्फ़ म्यूज़ियम में रखा गया है. आज भी ये म्यूज़ियम पहुंचने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
ये भी पढ़ें: जानिए जान जोखिम में डालकर अंतरिक्ष में जाने वाले Astronauts की सैलरी कितनी होती है