इस दस्ते से कांपते हैं दुश्मन, जानिए हर साल 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाले ऊंट दस्ते का इतिहास

Vidushi

Camel Contingent History : भारत में 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से हो रही हैं. इस बार 26 जनवरी कई मायनों में ख़ास होने वाली है. इस बार परेड में प्रदर्शित होने वाले सभी हथियार ‘मेड इन इंडिया’ के होंगे. वहीं, पहली बार सीमा सुरक्षा बल (BSF) की महिला जवान ऊंट दस्ते में शामिल होंगी.

timesofindia

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऊंट दस्ता सेना में काफ़ी लंबे समय से शामिल है? आइए आज आपको ऊंट दस्ते के रोचक इतिहास के बारे में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं लेफ़्टिनेंट चेतना शर्मा, जो इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में करेंगी ‘आकाश मिसाइल’ का नेतृत्व

1971 के युद्ध में निभाई थी काफ़ी अहम भूमिका

इतिहास में ऊंट भारतीय सेना की ग्रेनेडियर यूनिट्स में शामिल हो रहे थे. 1948 और 1965 के युद्ध का भी ये यूनिट्स हिस्सा रही थीं. 1971 के युद्ध के दौरान भी भारतीय सेना में ऊंटों ने काफ़ी अहम भूमिका निभाई थी. साल 1976 में वो पहली बार था, जब बीएसएफ़ ने गणतंत्र दिवस परेड में ऊंट दस्ते के साथ हिस्सा लिया था. उसने थलसेना की ऐसी ही एक टुकड़ी का स्थान लिया था, जो 1950 से भी पहले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रही थी.

wikipedia

किस चीज़ में काम आता है ऊंट दस्ता?

ऊंट के दस्ते की 1986 से लेकर 1989 तक कड़ी ट्रेनिंग हुई थी. इसके बाद इसे 1990 में कर्तव्य पथ पर कैमल माउंटेड बैंड में शामिल किया गया था. ऊंट का दस्ता मरुस्थल में दुश्मनों को पकड़ने से लेकर हेल्थ के मिशन तक काम में आता है.

tribuneindia

ये भी पढ़ें: जानते हो स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा अलग-अलग तरीके से क्यों फहराया जाता है

हर साल रहा है 26 जनवरी की परेड का हिस्सा

बीएसएफ की ऊंट टुकड़ी हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर परेड का हिस्सा रही है. इसमें दो टीम होती हैं. पहली टीम 54 सदस्य जवानों की होती है, जबकि दूसरी टीम 36 सदस्यीय बैंड टीम होती है. इसकी पहली टीम में बीएसएफ जवान हथियार लेकर ऊंट पर सवार होते हैं. वहीं, दूसरी टीम के सदस्य रंग-बिरंगे कपड़ों में होते हैं और सामरिक धुन बजाते रहते हैं.

wikimedia
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन