अंग्रेज़ों के मन में चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) के प्रति इस कदर खौफ़ था कि जिस पेड़ के नीचे उनकी मृत्यु हुई थी, उस पेड़ को ब्रिटिश सरकार ने बाद में कटवा दिया था. आज हम आपको चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने के साथ ही उस पेड़ के बारे में भी बताएंगे.
ये भी पढ़ें: चन्द्रशेखर आज़ाद: वो कल भी आज़ाद था, वो आज भी आज़ाद है और हमेशा आज़ाद रहेगा!
Chandra Shekhar Azad
कभी ज़िन्दा नहीं पकड़ पाई पुलिस
चंद्रशेखर आज़ाद की आदत थी कि जब भी कोई उनका साथी पकड़ा जाता था, जो उनके रहने का स्थान जानता था, तो वो अपने रहने की जगह के साथ ही अपना शहर भी बदल लेते थे. शायद यही वजह थी कि अनेक लोगों द्वारा मुखबरी दिए जाने के बाद भी पुलिस कभी उन्हें ज़िन्दा नहीं पकड़ पाई. अंग्रेज़ों से लड़ाई करने के लिए इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क में सुखदेव और अपने अन्य साथियों के साथ आज़ाद एक योजना बना रहे थे. इस बात की भनक अंग्रेज़ों को लग गई. इस लड़ाई में पुलिस की गोलियों से आज़ाद बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्होंने ख़ुद से वादा किया था कि वो कभी नहीं पकड़े जाएंगे. इसलिए उनकी पिस्तौल में बची आख़िरी गोली से उन्होंने ख़ुद को गोली मार ली और वीरगति को प्राप्त हो गए.
ये भी पढ़ें: आखरी दम तक आज़ादी के लिए लड़ने वाले आज़ाद की मां को अंत तक लगता था कि उनका बेटा वापस लौट आएगा
ब्रिटिश सरकार ने कटवा दिया पेड़
चन्द्रशेखर आज़ाद की मौत के बाद पुलिस ने बिना किसी सूचना के ही उनकाअन्तिम संस्कार कर दिया था. अल्फ्रेड पार्क में जिस पेड़ के नीचे चंद्रशेखर शहीद हुए थे, घटना के दूसरे दिन बड़ी तादाद में लोग उस पेड़ की पूजा करने लगे. पेड़ के तने में काफ़ी गोलियां धंस गई थीं. लोगों ने पेड़ के तने पर सिंदूर पोत दिया और उसके नीचे धूप-दीप जलाकर फूल चढ़ाने लगे. आज़ाद की मौत के ख़बर से लोग इतने आक्रोशित थे कि शाम होते-होते सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले होने लगे. सड़कों पर जुलूस निकाले गए. लोग उस पेड़ की मिट्टी को कपड़ों की शीशियों में भरकर घर ले जाने लगे. अंग्रेज़ सरकार से ये सब सहन नहीं हुआ और उन्होंने रातों-रात उस पेड़ को कटवाकर उसका नामोनिशान मिटा दिया.
आज़ाद पार्क के नाम से हुआ प्रचलित
चन्द्रशेखर आज़ाद की मौत जिस पेड़ की नीचे हुई वो तो कट गया, लेकिन उसके बाद से जनता अल्फ्रेड पार्क को आज़ाद पार्क के नाम से बुलाने लगी. आज के समय में प्रयागराज में स्थित इस पार्क में आज़ाद की कई फ़ुट ऊंची प्रतिमा स्थापित है. यहां हर रोज़ हज़ारों लोग आकर चंद्रशेखर को याद करते हैं. इसमें एक म्यूज़ियम भी है, जिसमें देश की आज़ादी में आज़ाद की भूमिका से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हैं.
चंद्रशेखर लोगों की यादों में हमेशा आज़ाद रहेंगे.