Deadliest Famine In History in Hindi: अकाल यानी एक बड़े क्षेत्र में लंबे समय तक भोजन की वो कमी जो लोगों की मौत का कारण बन जाती है. इस दौरान इंसान कुछ भी खाने के लिए इधर-उधर भागता है, पर उसे कुछ नहीं मिलता या जो भी मिलता उसे खा लेता है. ऐसा प्राकृतिक आपदा यानी सूखा, बाढ़ या भूकंप की वजह से हो सकता है या फिर अत्यधिक जनसंख्या और ग़रीबी की वजह से. जानकर हैरानी होगी कि विश्व के कई ऐसे देश हैं जो अकाल की दर्दनाक मार झेल चुके हैं. आइये, इसी क्रम में हम आपको बताते हैं Deadliest Famine In History in Hindi. इसमें भारत के सबसे बड़े अकाल भी शामिल हैं.
आइये, अब विस्तार से जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े अकाल (Deadliest Famine In History in Hindi)
1. बंगाल का अकाल (1943 – 1944)
Worst Famines in History in Hindi: ब्रिटिश इंडिया के दौरान बंगाल 1943 – 1944 के बीच बड़े अकाल से गुज़रा. कुछ लोगों का मानना है कि बंगाल अकाल (Bengal famine of 1943) का कारण (What caused the Bengal Famine of 1943) प्राकृतिक आपदा थी. वहीं, कई लोग मानते हैं कि ये इंसानों की ही देन थी. Economictimes की मानें, तो ब्रिटिश सरकार की ख़राब नीतियों की वजह से बंगाल को इस स्थिति का सामना करना पड़ा.
2. रूस का अकाल (1921)
Deadliest Famine In History in Hindi: 1921 और 1922 की शुरुआत में रूस को तबाह करने वाला अकाल 20वीं सदी की सबसे भीषण मानव आपदाओं में से एक माना जाता है. ये अकाल (Russian famine of 1921–1922) प्राकृतिक कारणों के साथ-साथ इंसानी ग़लत नीतियों का भी परिणाम था. इस अकाल ने देश के Volga और Ural River Region के लाखों रूसियों को कुपोषित किया, भूखमरी के अंधेरे में डाला और कई मौतों का कारण बना. जानकर हैरानी होगी हालत इस कदर बदतर हो गई थी कि लोग इंसानी मांस तक बेच रहे थे. जानकारी के अनुसार इस महा-अकाल ने 5 मिलियन यानी क़रीब 50 लाख लोगों की जान ली थी.
3. बंगाल अकाल (1770)
Famine in India in Hindi: 1943 से पहले भी बंगाल 1769 – 1773 के बीच अकाल (भारत के प्रमुख अकाल) की मार झेल चुका है. कहते हैं कि इस अकाल ने क़रीब 10 मिलियन लोगों की जान ली थी. अकेले मुर्शिदाबाद क्षेत्र में हर रोज़ लगभग 500 लोग भूख से मर रहे थे.
4. दोजी बारा अकाल (1789 -1792)
Famine in India in Hindi: दोजी बारा अकाल जिसे Skull Famine यानी खोपड़ियों वाला अकाल के नाम से भी जाना जाता है. इस अकाल ने 1789 -1792 में हैदराबाद, साउथ मराठा कंट्री, दक्कन, गुजरात और मारवाड़ क्षेत्र को प्रभावित किया था. इस अकाल में क़रीब 11 मिलियन लोग मारे गए थे.
5. चालीसा अकाल (1783 – 1784)
Deadliest Famine In History in Hindi: चालीसा अकाल एक विनाशकारी अकाल था, जो 1783 और 1784 के बीच भारतीय उपमहाद्वीप में आया था. माना जाता है कि अकाल असामान्य El Nino weather Patterns की एक श्रृंखला से उत्पन्न हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप मानसून रुक गया था, जिससे भारी सूखा पड़ा. इसने उत्तर भारत को काफ़ी ज़्यादा प्रभावित किया था. वहीं, माना जाता है कि इस अकाल ने 11 से 12 मिलियन लोगों की जान ली थी.
6. यूक्रेन अकाल (1932)
Deadliest Famine In History in Hindi: 1932-1933 में Soviet Ukraine भी एक बड़े अकाल का सामना कर चुका है. ये अकाल प्राकृतिक नहीं था बल्कि मानव आधारित था. माना जाता है कि इस अकाल ने 3 से 13 मिलियन लोगों की जान ली थी.
7. उत्तरी चीनी अकाल (1876)
Deadliest Famine In History in Hindi: 1876 और 1879 के बीच उत्तरी चीन अकाल फसल की विफलताओं की एक भयावह श्रृंखला थी, जिसने शांक्सी, झिली, हेनान व शेडोंग के साथ ही उत्तरी जिआंगसू प्रांत के क़रीब 108 मिलियन लोगों को प्रभावित किया. वहीं, माना जाता है कि इस अकाल ने क़रीब 9.5 – 13 मिलियन लोगों की जान ली थी.
8. 1907 का चीनी अकाल
Deadliest Famine In History in Hindi: इस अकाल ने 1906 – 1907 के बीच उत्तरी चीन को प्रभावित किया था. 1906 के दौरान भारी बारिश के कारण अनहुई और जिआंगसु प्रांतों में व्यापक बाढ़ आ गई, बड़े पैमाने पर भुखमरी शुरू हो गई, क्योंकि गर्मी और शरद ऋतु दोनों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. माना जाता है कि ये अकाल 25 मिलियन मोतों का कारण बना था.
9. ग्रेट चाइनीज़ फैमिन (1959 to 1961)
Worst Famines in History in Hindi: The Great Chinese Famine एक विनाशकारी घटना (दुनिया का सबसे बड़ा अकाल) थी जो 1959 और 1961 के बीच माओत्से तुंग की “ग्रेट लीप फ़ॉरवर्ड” नीतियों की वजह से हुई थी. इसमें 55 मिलियन से भी ज़्यादा लोगों की जान गई थी. इसे आपदा नहीं बल्कि नरसंहार की संज्ञा दी गई थी.
10. आयरिश आलू अकाल (1845 to 1852)
Worst Famines in History in Hindi: 1845 का आयरिश आलू अकाल, जिसे ग्रेट फैमिन या ग्रेट हंगर के रूप में भी जाना जाता है, भुखमरी की एक विनाशकारी अवधि थी जो लगभग 7 वर्षों तक चली थी. इसमें बड़े क्षेत्र में आलू की फसलें नष्ट हो गईं थी. फसल खराब होने का कारण था Blight नामक बीमारी है जो आलू के पौधे की पत्तियों और खाने योग्य जड़ों या कंद दोनों को नष्ट कर देती है.