चित्तरंजन दास: स्वतंत्रता सेनानियों के मुफ़्त में लड़ते थे केस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के थे गुरु

J P Gupta

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हर कोई जानता हैं. देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए इन्होंने अपनी जान तक की बाज़ी लगा थी. इनके बारे में बहुत बातें और विचार-विमर्श हो चुका है, लेकिन इनके राजनीतिक गुरु के बारे में जल्दी कोई बात नहीं करता.  

इसलिए आज हम आपको सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक गुरु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें प्यार से हम देशबंधू कहकर बुलाते हैं.    

ये भी पढ़ें: पार्वती गिरी: वो स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने आज़ादी के लिए 11 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था

बहुमुखी प्रतिभा के थे धनी

heritagetimes

हम बात कर रहे हैं स्वतंत्रता सेनानी, वक़ील, राजनीतिज्ञ और पत्रकार चित्तरंजन दास(Chittaranjan Das) की जिन्होंने भारत को आज़ाद करवाने के लिए अंतिम सांस तक अंग्रेज़ों से लोहा लिया. इन्होंने जिस तरह से देश को आज़ाद करवाने में जुटे देशभक्तों की मदद की थी उसकी मिसाल मिलनी मुश्किल है. 

ये भी पढ़ें: बिरसा मुंडा: वो जननायक और स्वतंत्रता सेनानी जिसका नाम सुनते ही थर-थर कांपते थे अंग्रेज़ 

गांधी जी कहते थे महात्मा

VOI

लोग प्यार से इन्हें देशबंधु कहकर बुलाते थे और गांधी जी ने इनको महात्मा कहकर पुकारा था. चित्तरंजन दास कोलकाता के रहने वाले थे उनके पिता कोलकाता हाईकोर्ट प्रसिद्ध वक़ील थे. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लैंड से वकालत की शिक्षा हासिल की और भारत वापस आकर प्रैक्टिस करने लगे. सपना तो इनका ICS क्लियर करने का था पर परीक्षा में फ़ेल होने के बाद इन्होंने वक़ील बनने की ठानी थी. 

इस केस से हुए प्रसिद्ध

wikimapia

1908 में अंग्रेज़ी हुकूमत ने महान क्रांतिकारी अरबिंदो घोष को ‘अलीपुर बम कांड’ के सिलसिले में एक विचाराधीन कै़दी के रूप में गिरफ़्तार कर लिया. तब उनकी सहायता के लिए चित्तरंजन दास जी आगे आए. इस केस को लड़ने के लिए उन्होंने दूसरे केस छोड़ दिए और दिन-रात इसकी तैयारी करने लगे. 1910 में अरबिंदो घोष जेल से रिहा हुए तो इसका श्रेय चित्तरंजन दास जी को ही जाता है. इसके बाद वो पूरे देश में प्रसिद्ध हो गए. 

1906 में कांग्रेस में हुए शामिल  

newstrack

फिर वो स्वतंत्रता संग्राम में जुटे किसी भी केस में फंसे देशभक्त की मदद करने लगे. इसी बीच 1906 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली. 1917 में इनको बंगाल की प्रांतीय राजकीय परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था. उनके ही प्रयासों से एनी बेसेंट को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में उसी साल अध्यक्ष चुना गया था. 1919 में अंग्रेज़ों ने रॉलेक्ट एक्ट देश में लागू किया इसके विरोध में गांधी जी ने पूरे देश में असहयोग आंदोलन छेड़ दिया. 

छात्रों के लिए खोला राष्ट्रीय विद्यालय  

theprint

इसमें हिस्सा लेने के लिए देशभर के छात्रों ने स्कूल-कॉलेज त्याग दिए. उनके भविष्य की चिंता चित्तरंजन दास जी को सता रही थी, तो उन्होंने छात्रों की शिक्षा के लिए ढाका में एक राष्ट्रीय विद्यालय की शुरुआत की. इसके बाद वो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस आंदोलन में कूद पड़े. 1922 में चौरा-चौरी की घटना के बाद गांधी जी ने आंदोलन वापस ले लिया. उसके बाद उन्हें अंग्रेज़ों ने जेल में डाल दिया तब चित्तरंजन जी ने सोचा की अंग्रेज़ों को देश से बाहर निकालने के लिए कुछ अलग करना होगा.   

स्वराज पार्टी की हुई शुरुआत  

hobbieskart

इसलिए चित्तरंजन जी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ 1 जनवरी 1923 को ‘कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी’ की शुरुआत की. वो इस पार्टी के अध्यक्ष और मोतीलाल नेहरू महासचिव थे. बाद में इस पार्टी का नाम बदलकर स्वराज पार्टी रख दिया गया था. उनकी पार्टी ने बंगाल के स्थानीय चुनावों में कई बार जीत हासिल की और राज्य के लिए बहुत सारे कल्याणकारी कार्य भी किए.   

लिखने में भी थे माहिर  

collectorbazar

राजनीति करने के साथ ही चित्तरंजन दास जी लिखने में भी माहिर थे. वो बांग्ला भाषा के अच्छे कवि और पत्रकार थे. उन्होंने सागरसंगीत, अंतर्यामी, किशोर-किशोरी जैसे कई काव्य ग्रंथों की रचना भी की थी. नारायण और वंदे मातरम जैसी पत्रिकाओं में काम भी किया. 1925 में सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वो स्वस्थ होने के उद्देश्य से दार्जिलिंग भी गए मगर कुछ फ़ायदा नहीं हुआ. 16 जून 1925 को इन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.

देश के इस महान सपूत के नाम पर आज भी पश्चिम बंगाल में बहुत सारी योजनाएं और स्कूल-कॉलेज चलाए जा रहे हैं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
चंद्रशेखर आज़ाद की साथी, काकोरी कांड के क्रांतिकारियों तक पहुंचाए हथियार, जानिए कौन थी ये वीरांगना
विजय सिंह पथिक: वो क्रांतिकारी जिसकी पत्रकारिता से इतना डर गए अंग्रेज़ कि बंद करवा दिए थे अख़बार
जमशेदजी पेटिगरा: ब्रिटिश राज का वो पहला भारतीय DCP, जिसने किया था महात्मा गांधी को गिरफ़्तार
Banks से लेकर Bata तक, 1947 से पहले भारत में रखी गई थी इन 12 कंपनियों की नींव और आज तक है क़ायम
75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 तस्वीरें, जो बताती हैं कि 1947 से अब तक हमारा देश कितना बदल चुका है
राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी: 26 साल का वो निडर क्रांतिकारी, जो ‘काकोरी कांड’ का असली मास्टरमाइंड था