पाकिस्तान की उस जगह की आज क्या स्थिति है, जहां भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी

Kratika Nigam

Lahore Central Jail: जब भी भारत मां को आज़ाद कराने की बात की जाएगी तो शहीद भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु उर्फ़ राजगुरू और सुखदेव की बात ज़रूर होगी क्योंकि इन तीनों ने बहुत कम उम्र में अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, उनके अत्याचारों को सहा, लेकिन कभी अपना सिर उनके आगे नहीं झुकाया. भारत मां के लिए लड़ते-लड़ते इन तीनों ने अपने प्राण उन्हीं पर न्योछावर कर दिए. जैसा कि हम सब जानते हैं कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को शाम 7 बजकर 33 मिनट पर लाहौर सेंट्रल जेल (Lahore Central Jail) में फांसी दी गई थी.

Image Source: hindustantimes

ये भी पढ़ें: सुखदेव: भगत सिंह का सच्चा दोस्त जिसने अंतिम समय तक निभाई दोस्ती और हिला डाली अंग्रेज़ी हुकूमत

साल 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद ये जेल पाकिस्तान की सीमा के अंदर चली गई. चलिए जानते हैं, कि जहां इन महान, निडर और निर्भीक स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर लटकाया गया था, आज उस जगह की क्या हालत है? आज उस जगह पर और क्या-क्या बन गया है?

Image Source: thequint

पत्रकार और लेखक कुलदीप सिंह नैयर ने अपनी किताब The Martyr Bhagat Singh Experiments In Revolution में इस बात का ज़िक्र किया है कि अब वो जगह टूट चुकी है, जिन कोठरियों में तीनों रहते थे उनकी दीवारें मैदान का रूप ले चुकी हैं, क्योंकि वहां की व्यवस्‍था भगत सिंह की कोई भी निशानी नहीं रखना चाहती.

Image Source: kbimages1

इसके अलावा, अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार,

साल 1961 में लाहौर सेंट्रल जेल को नेस्तनाबूद कर दिया गया था, उसकी जगह पर यहां और उसकी जगह पर एक कॉलोनी बना दी गई है जहां लोग रहते हैं. इसके अलावा, जिस जगह पर तीनों को फांसी पर लटकाया गया था वहां पर शादमान चौक बना दी गई है.

Image Source: news18

ये भी पढ़ें: राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी: 26 साल का वो निडर क्रांतिकारी, जो ‘काकोरी कांड’ का असली मास्टरमाइंड था

कहते हैं कि, जब इस जगह का नाम शादमान चौक रखा गया तो पाकिस्तान के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन के विरोध करने के बाद इसका नाम शादमान चौक से बदलकर भगतसिंह चौराहा रखा गया. इसके अलावा, भगत सिंह के फ़ैसलाबाद के लयालपुर ज़िले में स्थित घर को म्‍यूज़ियम बनाने की भी मांग ह्यूमन राइट एक्टिविस्‍ट की ओर से की गई.

Image Source: deshhit

आपको बता दें, इतने सालों के बाद आज भी हर 23 मार्च को यहां कार्यक्रम का आयोजन होता है और अलग-अलग समाज के लोग आते हैं, जो यहां आकार उन्हें प्रणाम करते हैं और सजदा करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन