गांधी पोखरेल: वो सेनानी जिसने सिक्किम के लोगों को स्वदेशी चीज़ों के प्रति किया था जागरूक

J P Gupta

भारत की आज़ादी में बहुत लोगों ने अपना बलिदान दिया, इनमें से कुछ को हम जानते हैं और कुछ को भुला बैठे हैं. आज़ादी के ऐसे ही भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी हैं गांधी पोखरेल(Gandhi Pokhrel). इन्होंने देश के पूर्वी हिस्से सिक्किम में स्वतंत्रता की अलख लोगों के बीच जगाई थी. यही नहीं इन्हें वहां पर स्वदेशी की शुरुआत करने के लिए भी याद किया जाता है. चलिए आज आपको देश की आज़ादी में इनके अभूतपूर्व योगदान के बारे में भी बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: बिरसा मुंडा: वो जननायक और स्वतंत्रता सेनानी जिसका नाम सुनते ही थर-थर कांपते थे अंग्रेज़ 

त्रिलोचन पोखरेल था असली नाम

thedarjeelingchronicle

गांधी पोखरेल का असली नाम त्रिलोचन पोखरेल था. उनका जन्म पूर्वी सिक्किम के पाकयोंग में भद्रलाल और जानुका पोखरेल के यहां हुआ था. होश संभालते ही उनके जीवन पर गांधी जी का बहुत प्रभाव पड़ा. वो महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) से इतने प्रभावित हुए कि उनके हर आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने लगे.

ये भी पढ़ें:  पार्वती गिरी: वो स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने आज़ादी के लिए 11 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था 

गांधी जी के साथ लिया कई आंदोलनों में हिस्सा

wikimedia

वो गांधी जी के साथ साबरमती आश्रम गुजरात और सर्वोदय आश्रम बिहार में भी रहे थे. इस दौरान उन्होंने गांधी जी की सीख और शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया. वो महात्मा गांधी की सेवा में जुटे रहते और उनके हर कार्य में सहयोग करते. त्रिलोचन पोखरेल ने उनके साथ ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’, ‘असहयोग आंदोलन’ और ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में हिस्सा लिया था. वो गांधी जी की ही तरह खादी पहनते और चरखे पर रूई कातते थे. 

प्यार से लोग गांधी पोखरेल कहकर बुलाते थे   

eastmojo

सिक्किम में वो किसानों के बीच काफ़ी लोकप्रिय थे. वो उन्हें स्वदेशी अपनाने और अहिंसात्मक रूप से देश की आज़ादी में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते थे. महात्मा गांधी जैसी वेशभूषा और साधारण जीवन बिताने के कारण उन्हें प्यार से लोग गांधी पोखरेल कहकर बुलाते थे. कहते हैं कि वो लोकल बाज़ार में पहुंच जाते थे और वहीं बैठकर चरखे पर सूत कातते थे. वो गांव के लोगों को वंदे मातरम कहकर अभिवादन करते थे. इसलिए लोग उन्हें बंदे पोखरेल भी कहते थे. 

carnegiecouncil

गांधी पोखरेल चरखा चलाते समय लोगों को गांव में स्वदेशी पहनने और खादी उद्योग-फ़ैक्ट्रियां लगाने के लिए प्रेरित करते थे. गांधी जी की तरह उनका भी मानना था कि इससे गांव के ग़रीब लोगों को रोज़गार मिलेगा और उनकी ग़रीबी दूर होगी. ‘स्वदेशी आंदोलन’ से प्रभावित होकर उन्होंने चरखा चलाना शुरू किया था. कहते हैं आज़ादी के बाद 1957 में नेहरू जी से सिक्किम आए थे. तब वो लोगों से उनके बारे में ख़ूब बातें किया करते थे, वो स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का गुणगान करते थे. संभवत: ये उनके गांव में बिताए आख़िरी क्षण थे. 

मरणोपरांत किया गया सम्मानित  

eastmojo

इसके बाद वो भारत भ्रमण पर निकल गए थे. वहां से पोखरेल जी के जाने के बाद उनका परिवार असम चला आया था. उन्होंने 1969 में पूर्णिया बिहार में अंतिम सांस ली थी. उनकी मृत्यु के 6 साल बाद सिक्किम भारत में शामिल हुआ था. सिक्किम सरकार ने 2018 में मरणोपरांत एल.डी. काजी(राज्य के पहले मुख्यमंत्री) पुरस्कार से सम्मानित किया था. उन्हें ये पुरस्कार राज्य के 43वें स्थापना दिवस के समारोह में दिया गया था. ये सम्मान उनकी पोती ने ग्रहण किया था.

स्वतंत्रता संग्राम में अहिंसात्मक रूप से हिस्सा लेने वाले इस भारत मां के इस लाल को हमारा सलाम.  

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन