भारत की वो 7 ऐतिहासिक इमारतें जो अपने अंदर छुपाए बैठी हैं कई गुप्त तहख़ानों और सुंरगों के राज़

Nripendra

Old Secret passages in India in Hindi: भारत भूमि अपने लंबे इतिहास के साथ-साथ कई अनसुलझे रहस्यों का गढ़ भी है. यहां चारों दिशाओं में आपको भारत के प्राचीनता  के सबूत क़िलों व महलों के ज़रिये मिल जाएंगे. भारतीय राजा-महाराजाओं के वक़्त बने कई क़िले आज भी अपनी मज़बूत दीवारों के साथ खड़े हैं. वहीं, यहां आपको अंग्रेज़ों के ज़माने की बनीं इमारतें भी नज़र आएंगी. 

वहीं, इनमें ऐसी भी इमारतें शामिल हैं, जिनके अंदर सुरंग और गुप्त तहख़ाने (India’s Secret Cellars and Passages in Hindi) भी बनवाए गए थे. हम कुछ ऐसी भी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं भारत की उन ऐतिहासिक इमारतों (Old Secret passages in India in Hindi) पर जिनके अंदर मौजूद हैं गुप्त सुंरग और गुप्त तहख़ाने. 

1. कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी (Kolkata National library) 

Image Source: kolkatatourism

India’s Secret Cellars and Passages in Hindi: कोलकाता शहर के बेलवेडर रोड के नज़दीक मौजूद है ऐतिहासिक कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी, जो कभी देश की आज़ादी से पहले गवर्नर जनरल ऑफ़ इंडिया का आधिकारिक आवास थी. बाद में इसे लाइब्रेरी में तबदील कर दिया गया. माना जाता है कि यहां क़रीब 22 लाख किताबें और पुराने दस्तावेज़ मौजूद हैं.

कहते हैं कि जब साल 2010 में इस इमारत की मरम्मत करवाई गई, तो यहां एक ऐसे राज़ का पता चला जिसने सभी को चौेंका कर रख दिया. यहां एक गुप्त तहख़ाने के बारे में पता चला. ये तहखाना क़रीब 1000 वर्ग फ़ुट का था और इसमें न कोई दरवाज़ा था और न ही कोई खिड़की.  

2. हैदराबाद की चार मीनार 

Image Source: trip

Old Secret passages in India in Hindi: राजा-महाराजा युद्ध के समय सुरक्षित निकासी के लिए अक्सर गुप्त सुरंगों का निर्माण करवाया करते थे. माना जाता है कि एक ऐसी ही सुरंग (Secret Tunnel in India in Hindi) हैदराबाद की ऐतिहासिक चार मीनार के नीचे भी मौजूद है, जो गोलकोंडा क़िले से जुड़ी है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि उनके घरों के नीचे भी ऐसी पुरानी सुंरगें हो सकती हैं. हालांकि, सुंरग का होना या न होगा एक रहस्य ही है. 

3. जयपुर का अंबर पैलेस

Image Source: yogoyo

Old Secret passages in India in Hindi: जयपुर के ऐतिहासिक महल अंबर से भी गुप्त सुंरग (Secret Tunnel in India in Hindi) की कहानी जुड़ी है. माना जाता है कि ये सुरंग 325 मीटर लंबी है जो अंबर पैलेस को जयपुर के जयगढ़ पैलेस को जोड़ती है. ये सुंरग 18वीं शताब्दी के दौरान बनाई गई थी. 

4. तलातल घर (असम) 

commons.wikimedia

असम के रंगपुर में मौजूद है तलातल घर, जिसे Tai Ahom Architects ने बनवाया था. इसकी संरचना एक महल जैसी है जिसे मुख्य रूप से सेना के अड्डे के रूप में बनाया गया था. वहीं, इस महल में दो गुप्त भूमिगत सुरंगें (Secret Tunnel) हैं. एक लगभग 3 किलोमीटर लंबी है, जो घर को दिखाउ नदी से जोड़ती है और दूसरी 16 किलोमीटर लंबी, जो इसे गढ़गांव पैलेस से जोड़ती है.

5. मुंबई की पुरानी जनरल पोस्ट ऑफ़िस

Image Source: wikipedia

Old Secret passages in India in Hindi: मुंबई की पुरानी जनरल पोस्ट ऑफ़िस के बगीचे में एक प्राचीन सुरंग जैसी संरचना का पता चला है. माना जाता है कि ये मार्ग अंग्रेज़ों के वक्त से जुड़ा हो सकता है. ये पोस्ट ऑफ़िस कर्नाटक के बीजापुर में गोल गुंबज पर आधारित है. ये ब्रिटिश सरकार के सलाहकार वास्तुकार, जॉन बेग द्वारा डिजाइन किया गया था. बेग ने 1902 में ये संरचना तैयार की और इसका निर्माण 1 सितंबर 1904 को शुरू हुआ. ये इमारत 13 मार्च 1913 को पूरी की गई थी.  

6. लाल क़िला (दिल्ली)

Image Source: odysseytraveller

Old Secret passages in India in Hindi: मुग़लों ने भी अपने वक़्त कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण करवाया और साथ ही गुप्त मार्गों का भी. पुरानी दिल्ली में स्थित लाल क़िले में भी एक गुप्त सुरंग है, जो इस मुग़ल संरचना को यमुना नदी से जोड़ने का काम करती है. क़िले के पूर्वी छोर से सुरंग (Secret Tunnel in India in Hindi) भूमिगत हो जाती है.

7. पद्मनाभस्वामी मंदिर (केरल)

Image Source: gqindia

India’s Secret Cellars and Passages in Hindi: पद्मनाभस्वामी मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जो अपने रहस्य के लिए भी जाना जाता है. मंदिर के गर्भगृह के नीचे छह विशाल गुप्त तहख़ाने बने हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन तहखानों में अपार खजाना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन