हर साल फ़रवरी में पेश होने वाले बजट का रोचक है इतिहास, जानिए पहली बार किसने किया था पेश

Vidushi

History Of Indian Budget : हर साल की तरह इस बार भी 1 फ़रवरी को बजट 2023 (Budget 2023) पेश किया जाएगा. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. इसके साथ ही ये मोदी सरकार का पांचवा बजट होगा. इसमें सरकार द्वारा पूरा लेखा-जोखा दिया जाएगा कि आने वाले फ़ाइनेंशियल साल में वो किस तरह से ख़र्च और कमाई करेगी.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की आज़ादी के 75 साल में सबसे पहली बार बजट 26 नवम्बर 1947 में पेश किया गया था. इसे तत्कालीन वित्त मंत्री आके शणमुखम शेट्टी ने पेश किया था. हालांकि, आज़ाद भारत का पहला बजट काफ़ी मायनों में आज के बजट से अलग था. आइए आपको देश के पहले बजट की पूरी कहानी विस्तार से बताते हैं.

herzindagi

पहला बजट पेश करते समय क्या बोले थे तत्कालीन वित्त मंत्री?

जैसा कि हमने आपको बताया कि आज़ाद भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री शणमुखम शेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था. उस दौरान वित्त मंत्री ने ख़ुद को ख़ुशक़िस्मत माना था और कहा था, “मैं आज़ाद भारत का पहला बजट पेश करने के लिए खड़ा हुआ हूं. इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में माना जा सकता है.”

navbharattimes

वित्त मंत्री ने उस दौरान क्या पहना था?

शेट्टी उस दिन टाई और सफ़ेद शर्ट के साथ काले सूट में नज़र आए थे. हाथों में ब्रीफ़केस के साथ उन्होंने इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो पर भी किया था. उस दौरान पाकिस्तान का रिज़र्व बैंक नहीं था. इसी वजह से दोनों देशों के बीच में इस बात की रज़ामंदी हुई थी कि सितंबर 1948 तक भारत और पाकिस्तान का कॉमन करेंसी सिस्टम होगा.

tezzbuzz

भारत की आर्थिक स्थिति थी बेहद ख़राब

उस दौरान अंग्रेज़ों ने भारत से काफ़ी खज़ाना लूट लिया था, जिस वजह से हमारे देश की अर्थव्यवस्था सिर्फ़ 2.7 लाख करोड़ रुपए थी. ये दुनिया की जीडीपी के 3 परसेंट से भी कम था. पूरे देश में ग़रीबी छाई हुई थी. अगर तब से अब की बात करें, तो उस दौरान से देश की जीडीपी क़रीब 55 गुना बढ़ चुकी है. मौजूदा समय में भारत की जीडीपी क़रीब 6.9 प्रतिशत है.

pinterest

कितना था खर्च और रेवेन्यू?

देश के पहले बजट में खर्च का अनुमान 197.29 करोड़ रुपए रखा गया था. वहीं, रेवेन्यू का अनुमान 171.15 करोड़ रुपए था. उस दौरान राजकोषीय घाटे का अनुमान 26.24 करोड़ रुपए था. वहीं, डिफेंस सर्विस के लिए क़रीब 92.74 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया था.

news9live
आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन