किसी भी युद्ध में टैंक(Tank) बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में भी इन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. ब्रिटेन में इन्हें पहले Landships कहा जाता था. प्रथम विश्व युद्ध से पहले इंग्लैंड ने फ़्रांस के साथ मिलकर भारी मात्रा में टैंक्स बनाने का निर्णय लिया था.
इसका पहला इस्तेमाल ब्रिटेन ने Battle Of The Somme में किया था. ब्रिटेन की 79th Armoured Division ने मेजर जनरल Percy Hobart के नेतृत्व में इन बख्तरबंद वाहनों के अलग-अलग स्वरूपों को तैयार किया था. विश्व युद्ध में जब टैंक की भारी मात्रा में आवश्यकता पड़ी तो ब्रिटेन ने महिलाओं को इसे बनाने के काम के लिए भर्ती कर लिया था.
ये भी पढ़ें: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल हुए थे ये 25 हथियार, जिनके दम पर लड़ी गई थी असली जंग
पहले और दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका में दिन-रात टैंक बनाने का काम चला था. चलिए तस्वीरों के ज़रिये देखते हैं कि उस दौर में फ़ैक्ट्रियों में टैंक किस तरह से बनाए जाते थे और उस दौरान वहां का माहौल कैसा था.
1. फ़्रांस द्वारा बनाए गए Renault टैंक्स(1916)
ये भी पढ़ें: Chemical Weapon: क्या है ये और किस-किस युद्ध में केमिकल हथियारों ने ली हज़ारों लोगों की जान?
2. ब्रिटेन के एक कारखाने में टैक्स रिपेयरिंग में जुटे लोग(1940)
3. जर्मन टैंक्स को रिपेयर करने वाली एक फ़ैक्ट्री(1916)
4. जर्मन टैंक फ़ैक्ट्री(1940)
5. ब्रिटेन का टैंक सप्लाई कारखाना मंत्रालय(1940)
6. अपने विरोधी के लिए एक टैंक पर नोट लिखते ब्रिटिश कर्मचारी
7. यूरोप की एक टैंक बनाने वाली फ़ैक्ट्री(1941)
8. Matilda टैंक बनाते कुछ वर्कर्स
9. महिलाओं को भर्ती करने के लिए दिया गया विज्ञापन(1941)
10. अमेरिका के एक कारखाने में तैयार होता M-3 टैंक(1942)
11. ब्रिटेन की एक फ़ैक्टरी में बनता एक टैंक(1942)
12. एक टैंक में गन फ़िट करने में मदद करती महिला कर्मचारी
13. पूर्वी मोर्चे पर सोवियत संघ की सहायता के लिए ट्रेन से टैंक भेजे गए थे
14. Mitsubishi कार की कंपनी में भी कभी टैंक्स बनाए गए थे(1946)
15. धातु के खिलौने बनाने वाली कंपनी को भी इसके लिए इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने युद्ध ख़त्म बाद में ये खिलौने बनाए थे
16. एक टैंक के मॉडल में बदलाव करते कर्मचारी
17. Detroit की इस ऑटोमोबाइल कंपनी में भी बनाए गए थे टैंक
युद्ध में कैसे आम नागरिक भी अपना योगदान देते हैं ये इसी का एक उदाहरण है.