(Old Photos Of Chandigarh)- चंडीगढ़ अपने दिलचस्प इतिहास और सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. सन् 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान ब्रिटिश दौर के पंजाब प्रांत को दो भागों में विभाजित किया गया था. जिसमें से पश्चिमी भाग पाकिस्तान में चला गया और पूर्वी हिस्सा भारत के नाम हो गया. लेकिन पंजाब का पूर्वी हिस्सा भारत को बिना किसी प्रशासनिक, कॉमर्शियल या सांस्कृतिक केंद्र के मिला था.
जिसके बाद भारत सरकार असमंजस में थी कि जलंधर, अमृतसर, फ़िल्लौर, लुधियाना, अंबाला, करनाल में से कौन से शहर को पंजाब की राजधानी बनाई जाए. फिर सरकार ने चंडीगढ़ को उसकी ख़ूबसूरती की वजह से 1948 में पंजाब की राजधानी बना दी. चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चंडीगढ़ की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें- 1930 वाले भारत की 14 तस्वीरें: ऐसा था हमारा मुल्क़, उसी साल पहली बार मना था स्वतंत्रता दिवस