लंदन की 150 साल से भी अधिक पुरानी वो दुर्लभ तस्वीरें, जब ये शहर ख़ुद को संवारने में लगा था

Abhay Sinha

Old Photos of London: हम जब किसी ख़ूबसूरत शहर को देखते हैं, तो हैरत में पड़ जाते हैं. ऊंंची-ऊंची बिल्डिंग्स, ब्रिज, पैलेस… ये सब हमारी आंखों को चौंधिया देते हैं. हम सोच में पड़ जाते हैं कि आख़िर ये सब कैसे बना होगा? वो कौन लोग होंगे, जिन्होंने इन हैरतअंगेज़ शहरों को बनाने के लिए काम किया होगा? यही वजह है कि हम आपके लिए लंदन की उस दौर की तस्वीरें लेकर आए हैं, जब ये शहर अपने ख़ूबसूरत मुक़ाम पर पहुंचने के लिए दिन-रात काम कर रहा था. हर जगह मज़दूर और इंजानियर्स मिलकर शहर के प्रमुख लैंडमार्क बनाने में लगे थे.

तो आइए देखते हैं लंदन शहर की 150 साल से भी पुरानी वो तस्वीरें, जब यूके की ये राजधानी बनने और संवरने में लगी थी. (Old Photos of London)

1. सन 1862, किंग्स क्रॉस स्टेशन पर मेट्रोपॉलिटन रेलवे (लंदन की पहली ट्यूब लाइन) का निर्माण. उस वक़्त आसपास की दीवारें विज्ञापनों से पटी पड़ी थीं.

guim

2. सन 1852, क्रिस्टल पैलेस का पुनर्निर्माण. मूल रूप से ये सिडेनहैम हिल में 1851 की महान प्रदर्शनी के लिए हाइड पार्क में बनी थी. 1936 में आग से इमारत नष्ट हो गई थी.

guim

Old Photos of London

3. निर्माणाधीन ब्लैकफ्रियर ब्रिज पर श्रमिक उपकरण के साथ पोज देते हुए – 1869

guim

4. ब्लैकफ्रियर ब्रिज पर जारी निर्माण कार्य – 1869 

guim

5. Rotherhithe Tunnel के निर्माण के दौरान पोज़ देते मज़दूर – 1907

guim

6. Rotherhithe Tunnel के निर्माण के दौरान श्रमिक रेल की पटरियों पर निर्माण सामग्री ले जाते हुए – 1907

guim

7. टॉवर ब्रिज के निर्माण के दौरान, उत्तर और दक्षिण टावरों को जोड़ने वाले ऊपरी रास्ते पूरे हो गए थे – 27 जून 1892

guim

8. साउथ टावर से टॉवर ब्रिज डाउनस्ट्रीम वॉकवे का पूरा व्यू – 1892

guim

9. साउथ बैंक में फ़ेस्टिवल ऑफ़ ब्रिटेन के जारी निर्माण कार्य. ये जगह वाटरलू ब्रिज का दक्षिणी सिरे और वाटरलू रोड चौराहे से जुड़ने वाली जगह पर है.  दाईं ओर की इमारत अब किंग्स कॉलेज लंदन वाटरलू कैंपस का हिस्सा है – 1951

guim

10. रॉयल फ़ेस्टिवल हॉल के साथ साउथ बैंक साइट का विकास – 1956

guim

ये भी पढ़ें: इन 10 दुर्लभ तस्वीरों में देखें, 20वीं शताब्दी में कैसा नज़र आता था हमारा पड़ोसी देश भूटान

कैसी लगीं ये ऐतिहासिक तरवीरें? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मुगल सम्राट जहांगीर ने बनवाया था दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का, जानें कितना वजन था और अब कहां हैं
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
Old Photos Of Palestine & Israel: 12 तस्वीरों में देखें 90 साल पहले कैसा था इज़रायल और फ़िलिस्तीन
जानिए आज़ादी की लड़ाई में गांधी जी का सहारा बनने वाली ‘लाठी’ उन्हें किसने दी थी और अब वो कहां है
भारत का वो ‘बैंक’ जिसमें थे देश के कई क्रांतिकारियों के अकाउंट, लाला लाजपत राय थे पहले ग्राहक
आज़ादी से पहले के ये 7 आइकॉनिक भारतीय ब्रांड, जो आज भी देश में ‘नंबर वन’ बने हुए हैं